Lexar ने भारतीय मार्केट में उतारा फिंगरप्रिंट पेन ड्राइव, अब डाटा चोरी होने की झंझट होगी खत्म

Lexar जंपड्राइव F35: Lexar कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक शानदार पेन ड्राइव लॉन्च किया है जो एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है इससे डाटा चोरी होने की दिक्कत काफी कम हो जाएगी जिसका नाम Lexar जंपड्राइव F35 है जो 3000 MB/सेकंड की स्पीड के साथ मिल जाती है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी करती है। इस न्यू पेन ड्राइव को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परचेस कर सकते हो। इसके अलावा लेक्सर की यह न्यू पेन ड्राइव 10 फिंगरप्रिंट आईडी को सपोर्ट करती है जो एक सुरक्षा के मामले में काफी अच्छी मानी जा रही है।

Lexar जंपड्राइव F35 USB 3.0 पेन ड्राइव इतनी ज्यादा शानदार है कि अगर आप इस पेन ड्राइव को कहीं भूल जाते हैं या चोरी हो जाती है तो आपके डाटा को कोई नहीं चुरा सकता है यह सिक्योरिटी के मामले में काफी अच्छी है और आपका डाटा को सेफ रखनी है।

यह भी पढ़ें: POCO C55: 50MP कैमरा और 6GB रैम वाला स्मार्टफोन अब सिर्फ 7,799 रुपए में, जल्दी करें ऑफर हाथ से ना चला जाए

Lexar जंपड्राइव F35 की कीमत

Lexar कंपनी की यह न्यू पेन ड्राइव दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। 64GB और 300MB/सेकंड स्पीड पेन ड्राइव 6000 रुपए में मिल जाएगी। वहीं अगर आपको 32GB और 150MB/सेकंड स्पीड में चाहिए तो आप इसको 4500 में खरीद सकते हैं। स्पेन ड्राइव को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

Lexar जंपड्राइव F35
Lexar जंपड्राइव F35

Lexar जंपड्राइव F35 के फीचर्स

Lexar पेन ड्राइव के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें USB 3.0 सपोर्ट दिया गया है डाटा ट्रांसफर के लिए स्पीड 300MB/सेकंड मिलती है। यह पेन ड्राइव एक बार में 10 फिंगरप्रिंट आईडी को एक्सेस कर सकती है। इस पेन ड्राइव में अल्ट्रा फास्ट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। यह पेन ड्राइव 256 बिट एईएस एंक्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है। इस पेन ड्राइव की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!