KTM RC 200: केटीएम कंपनी की बाइक्स मार्केट में कॉपी पसंद की जाती है क्योंकि यह बाइक काफी प्रीमियम लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है। KTM RC 200 बाइक को इंडियन मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप केटीएम की यह धांसू बाइक खरीद सकते हैं। क्योंकि इस समय कंपनी इस बाइक पर काफी बेहतरीन फाइनेंस ऑफर दे रही है जिसके तहत इस केटीएम बाइक को खरीदना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।
KTM RC 200 Price And Finance Offer
KTM RC 200 शानदार बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 2.18 लाख रुपए तय की गई है। इस केटीएम बाइक को कंपनी 25,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 2,26,888 रुपए का बैंक से 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। यह लोन आपको हर महीने 7,289 रुपए की EMI किस्त देकर चुकाना होगा।
KTM RC 200 Features
केटीएम की इस सुपर स्पोर्ट्स बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, बॉडी ग्राफिक्स, एलइडी हेडलैंप, नया एलसीडी डैश डिस्प्ले, स्लिप्ट सीट, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और पास स्विच जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
KTM RC 200 Engine And Transmission
बात करें अगर इस केटीएम बाइक के इंजन की तो इसमें 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है जो 25 Ps की पावर और 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम की यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
KTM RC 200 Breaks And Suspension
इस सुपर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 43mm डायमीटर वाले डबल्यूपी अपेक्स USD फोर्क सस्पेंशन और रियर पर 10 स्टेप एडजेस्टेबल डब्ल्यूपी अपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे की तरफ रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
अब फोर व्हीलर खरीदने का सबका सपना होगा पूरा, सिर्फ 19,109 रुपए की EMI पर मिल रही Maruti Ertiga
Hyundai Creta SUV खरीदें सस्ते EMI प्लान पर, खरीदने के लिए देने होंगे मंथली 25,167 रुपए