JioBook 11 2023: क्या आप भी एक सस्ती कीमत में बेस्ट लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आप जिओ कंपनी के JioBook 11 लैपटॉप को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन से खरीद सकते हैं। क्योंकि अमेजॉन पर इन दोनों इस लैपटॉप की कीमत में 42% तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही फ्लिपकार्ट पर Jio कंपनी के इस लैपटॉप पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। तो चलिए इस लैपटॉप पर मिल रहे सभी ऑफर्स को जान लेते हैं।
JioBook 11 लैपटॉप पर मिल रहे सभी ऑफर्स
डिस्काउंट ऑफर: अगर आप किसी भी मार्केट में 4GB रैम और 64GB SSD कैपेसिटी वाले इस JioBook 11 लैपटॉप को खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत आपको 25,000 रुपए बताई जाती है। लेकिन अमेजॉन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस लैपटॉप को 42% के डिस्काउंट पर 14499 रुपए में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर: जिओ ब्रांड के इस लैपटॉप को अगर आप अमेजॉन से खरीदते वक्त इसका पेमेंट SBI डेबिट कार्ड से करते हैं तो आप 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 41% डिस्काउंट पर खरीदे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सैमसंग के इस पावरफुल स्मार्टफोन को
एक्सचेंज ऑफर: यदि आपके पास किसी भी कंपनी का कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसे अमेजॉन पर एक्सचेंज करवाने के बदले अधिकतम 10,750 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। लेकिन बता दे कि यह बोनस आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन और मॉडल के आधार पर मिलेगा।
EMI ऑफर: JioBook 11 लैपटॉप को आप अमेजॉन से मात्र 703 रुपए की मासिक ईएमआई किस्त पर खरीद कर भी अपने घर ले जा सकते हैं।
JioBook 11 लैपटॉप के सभी फीचर्स
डिस्प्ले फीचर्स: जिओ के इस लैपटॉप में 1366×768 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 11.6 इंच की एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसका एस्पेक्ट रेशों 16:9 है।
प्रोसेसर फीचर्स: इस जिओ बुक 11 लैपटॉप में MediaTek Integrated ग्राफिक्स के साथ मीडियाटेक MT8788 ठाकुर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 6699 रुपए में मिल रहा Infinix का दमदार स्मार्टफोन, 4GB रैम के साथ मिलती है 6000mAh पहाड़ जैसी बैटरी
रैम और स्टोरेज: इस पावरफुल जिओ लैपटॉप में 4GB रैम के साथ 64GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है।
बैटरी फीचर्स: इस जिओ लैपटॉप के अंदर 4000mAh की 2 सेल लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है।