itel A60s: इस महीने में स्मार्टफोन खरीदने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका है। क्योंकि इस समय अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर दे रहे हैं। अमेजॉन की धमाकेदार सेल में 4GB रैम वाले itel A60s स्मार्टफोन पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी कम बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस समय बहुत ही अच्छा मौका है। तो आईए आपको इस हैंडसेट पर मिल रहे सभी ऑफर्स की डिटेल बताते हैं।
itel A60s Discount Offers
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले itel A60s स्मार्टफोन को अगर आप मार्केट से खरीदते हैं तो यह आपको 8499 रुपए में मिलेगा। लेकिन आप इसे अमेजॉन से खरीदने हैं तो आपको 29% के डिस्काउंट पर केवल 5,999 में ही मिल जाएगा। यानी कि अमेजॉन इस हैंडसेट पर पूरे 2500 रुपए की छूट दे रहा है।
itel A60s Bank And EMI Offer
आईटेल कंपनी के इस बजट हैंडसेट को अमेजॉन से खरीदारी करते वक्त अगर आप इसका पेमेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसकी फायदे मोबाइल फोन को आप मात्र 291 रुपए की मंथली EMI किस्त पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं।
itel A60s Exchange Offer
इस साल के अंतिम महीने में अमेजॉन इस इटेल हैंडसेट पर काफी तगड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप एक्सचेंज करके आईटेल का यह नया हैंडसेट खरीदना चाहते हैं। तो पुराने हैंडसेट के बदले अमेजॉन 5,650 रुपए तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है।
itel A60s Features And Specifications
Display: इस आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट वाली वॉटर ड्रॉप नोच IPD LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल्स का रखा गया है।
Ram And Storage: इस शानदार स्मार्टफोन के अंदर 4GB रैम के साथ 64GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
Processor: बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर वाला Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया है जो एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
Primary Camera: इस आईटेल हैंडसेट के पीछे वाली साइड सिंगल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
Selfie Camera: शानदार सेल्फी पिक्चर खींचने के लिए इस फोन के फ्रंट वाली साइड 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिल जाता है।
Battery: यह हैंडसेट 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी से पावर है जो एक बार फुल चार्ज होने पर काफी लंबे समय तक चलने में सक्षम है।
इन्हें भी पढ़ें:
OPPO A17: 10 हजार से भी कम कीमत में आने वाला सबसे बेस्ट और किफायती स्मार्टफोन
8GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला OnePlus 10R स्मार्टफोन अब खरीदें 30% डिस्काउंट पर