IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने अपने पहले T20 इंटरनेशनल मैच में छक्के चौके लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। जितेश शर्मा ने महज 19 गेंद पर 35 रनों की बड़ी सी शानदार पारी खेली। उन्होंने इस बारे में तीन लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। भारतीय टीम को रिंकू के साथ-साथ जितेश शर्मा के रूप में भी फिनिशर मिल गया है।
लगातार तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए Rinku Singh और Jitesh Sharma ने मिलकर 32 गेंद पर 56 रनों की बड़ी अहम साझेदारी की। जितेश शर्मा ने अपनी इस पारी में 184.21 कि स्ट्राइक रेट से रन बनाएं, 35 रनों में से 22 रन तो जितेश शर्मा ने चौकी और छक्के लगाकर बनाए। जितेश शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग नहीं रहा था कि उन पर कोई भी इंटरनेशनल प्रेशर होगा।
𝑫𝒂𝒓𝒓 𝒌𝒆 𝒂𝒂𝒈𝒆 𝑱𝒊𝒕𝒆𝒔𝒉 𝒉𝒂𝒊 🔥
What a fearless hitting by the debutant against the run of play 💪#IDFCFirstBankT20ITrophy continues LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex#INDvAUS #TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/wOaHpo2ni0
— JioCinema (@JioCinema) December 1, 2023
बदकिस्मती की वजह से IPL से हो गए थे बाहर
IPL 2016 और 2017 में जितेश शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। लेकिन जितेश शर्मा की बदकिस्मती तो देखो उनको कभी भी प्लाइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। साल 2018 में फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले रितेश शर्मा को रिलीज कर दिया था। उसके बाद ऑप्शन में किसी भी टीम ने उनको नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड ही बाहर बैठ गए। जितेश शर्मा ने 4 साल तक आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा।
फिर चमकी किस्मत आईपीएल 2022 में
जितेश शर्मा की किस्मत फिर से चमकी और साल 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब किंग्स ने उनको 20 लाख रुपए में खरीदा था। फिर उनको चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। इस मौके का फायदा उठाते हुए जितेंद्र शर्मा ने 17 गेंद पर तीन छक्को की बदौलत 26 रनों की पारी खेली अगले ही मैच में जितेश शर्मा ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। जितेश शर्मा को सितंबर अक्टूबर में खेले गई हो होंगझोऊ एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल।
इन्हें भी पढ़ें: