IND vs AUS: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर बनी दुनिया की नंबर वन टीम

IND vs AUS: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। अब टीम इंडिया पाकिस्तान को पछाड़कर दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है।

क्योंकि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीन बार धूल चटवाकर यह रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। भारत ने रायपुर के मैदान पर अपने 136वीं जीत दर्ज की और महान रिकॉर्ड को अपने नाम किया। आपको बता दें कि पाकिस्तान 135 मैच जीत का इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने 213 मुकाबले खेले जिसमें 136 में जीत मिली, 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, 4 मुकाबला टाई रह गए और 6 मैचों का रिजल्ट नहीं आया। इसके चलते भारत T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 136 मैच जीत कर पहले स्थान पर है और पाकिस्तान 135 में से जीत कर दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे 100 का आंकड़ा पार किया है। न्यूजीलैंड ने 102 मैच जीत कर तीसरे स्थान पर है।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास

India vs Australia 4th T20I ऐसा रहा

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया इसके बाद टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए जितेश शर्मा और रिंकू सिंह की बदौलत 20 अवरों में 174 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 19 बॉल खेलकर 35 रनों की बड़ी शानदार पारी खेली। रिंकू सिंह ने 29 गेंद पर 46 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया टीम 175 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ओपनर बैट्समैन ट्रेविस हेड ने 31 रनों की पारी खेली इसके अलावा कप्तान मैथ्यू वेड ने 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के किसी भी बैट्समैन ने रन नहीं बनाए। भारतीय टीम की स्पिनर बॉलर अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, अक्षर पटेल ने 4 अवरो में 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम की है। स्पिनर बॉलर अक्षर पटेल को चौथी T20 मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें: 

IND vs AUS 4rd T20 Pitch Report: रायपुर के मैदान पर बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए इस पिच रिपोर्ट में

IND vs AUS Playing 11: सूर्यकुमार यादव की सेना आज सीरीज जीतने की इरादे से उतरेगी मैदान पर, 3 टी20 में यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

India Vs Australia 2nd T20I Match LIVE Streaming 2023: दूसरा t20 मैच यह से देख सकते हैं, फ्री में लाइव

Leave a Comment

error: Content is protected !!