Ind vs Aus 1st T20I: SuryaKumar Yadav ने पहले ही T20 मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Ind vs Aus 1st T20I: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 मैच कल खेला गया था। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल T20 मैच में बतौर कप्तान डेब्यू मैच के अंदर कमाल की बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया को हराया। सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट T20 मैच में कई रिकॉर्ड बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 209 रनों का पीछा करते हुए 80 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली। इस पारीक की बदौलत टीम इंडिया 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हर पाई। T20 इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान डेब्यू मैच के अंदर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड KL Rahul के नाम था।

2022 में केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान T20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू मैच खेला था। उसे मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 62 रनों बनाए थे। केएल राहुल बतौर कप्तान डेब्यू मैच में अर्ध शतक जोड़ने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए थे। केएल राहुल से पहले बतौर कप्तान किसी ने भी T20 इंटरनेशनल मैच में 50 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं किया था। लेकिन सूर्य कुमार ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जिसे बतौर कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच खेल कर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report 2023: विशाखापट्टनम में बल्लेबाजी की होगी दहाड़ या बॉलर्स की होगी मौज, जाने इस पिच रिपोर्ट में

इंटरनेशनल T20I में बतौर कप्तान डेब्यू मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

Surya Kumar Yadav – 80 रन

KL Rahul – 62 रन

Shikhar Dhawan – 46 रन

Virender Sehwag – 34 रन

Ajinkya Rahane – 33 रन

Virat Kohli – 29 रन

Rishabh pant 29 रन

Suresh Raina – 28 रन

Rituraj Gaikwad – 25 रन

Hardik Pandya – 24 रन

Rohit Sharma – 17 रन

Jaspreet bumrah And Dhoni को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

Ind vs Aus 1st T20I इस प्रकार का रहा

टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी सनी और ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग करने उतरी इसके बाद जोश इंग्लिश ने 110 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए 20 अवरोध के मैच में 208 रनों का स्कोर बनाया इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 52 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में पहली बार ओपनिंग की थी। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला और रवि बिश्नोई को भी एक विकेट मिला।

Ind vs Aus 1st T20I
Ind vs Aus 1st T20I

दूसरी पारी में टीम इंडिया को 209 रनो का पीछा करना था। जिसमें ओपनिंग करने आए जैसे स्विच जायसवाल ने 8 गेंद पर 21 रनों बनाई और ऋतुराज गायकवाड रन आउट होकर चले गए। इसके बाद मैदान पर बेटी करने ईशान किशन आए। जिन्होंने 58 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली इसके बाद सूर्य कुमार ने भी 80 रनों की बहू थी अच्छी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की बहुत ही अहम साझेदारी हुई। इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई और अंत में रिंकू सिंह ने सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई रिंकू सिंह ने केवल 14 गेंद पर 22 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!