Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report 2023: विशाखापट्टनम में बल्लेबाजी की होगी दहाड़ या बॉलर्स की होगी मौज, जाने इस पिच रिपोर्ट में

Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। जिसका पहला T20 मुकाबला आज होने वाला है। टीम इंडिया के खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा केएल, राहुल विराट, कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

हार्दिक पांडे अभी भी चोटिल है। इन पांच T20 मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है। मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहेंगे। टीम इंडिया के नौजवानों को भी इस पांच मैचों की T20 सीरीज में मौका दिया गया है। तो चलिए जानते हैं आज होने वाले T20 मुकाबले से पहले विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट के बारे में।

Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report 2023

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का T20 मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ.वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए बीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम मैं खेला जाएगा। आपको बता दे की इस स्टेडियम में ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले जाते हैं। विशाखापट्टनम के इस स्टेडियम में अगर पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो औसतन स्कोर 119 का और दूसरी पारी में औसतन स्कोर 105 का रहता है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम स्टेडियम में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में जीत मिली है और 1 मैच में हार मिली है। टीम इंडिया को यह एक मैच आने वाली भी ऑस्ट्रेलिया टीम थी जो 2019 में हराया था।

यह भी पढ़ें: India vs Australia T20I: पहले T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की इस प्रकार की हो सकती है ‘प्लेइंग 11’

विशाखापट्टनम के डॉ.वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए बीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड है इस प्रकार

Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report
Ind vs Aus 1st T20I Pitch Report

अब तक कुल T20I मैच 9 खेले गए हैं।

तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए हैं।

6 मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए हैं।

119 का औसत स्कोर पहली पारी का है।

105 का औसत स्कोर दूसरी पारी का है।

इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 179/5 (20 ओवार) यह स्कोर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत द्वारा चेंज करते हुए हाईएस्ट स्कोर 127/7 (20 ओवार)।

श्रीलंका बनाम भारत द्वारा लोएस्ट स्कोर 82/10 (18 ओवार)।

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला लोएस्ट स्कोर डिफेंड स्कोर 138/4 (20ओवार)।

Leave a Comment

error: Content is protected !!