Honda SP125 Sports Edition: देश की नंबर वन टू व्हीलर कंपनी होंडा ने भारतीय बाजारों में अपनी पॉपुलर Honda SP125 के नए स्पोर्ट्स एडिशन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। होंडा की इस न्यू बाइक को काफी बेहतरीन डिजाइन और स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया है जिस पर ग्राहकों को कंपनी 10 साल की वारंटी भी दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।
Honda SP125 Sports Edition बाइक की कीमत
होंडा कंपनी ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी इस न्यू बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। होंडा की इस प्रीमियम डिजाइन वाली बाइक की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 90,567 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस होंडा बाइक की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है इसकी ऑफिशल वेबसाइट और अन्य अन्य डीलरशिप के माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। होंडा की इस न्यू बाइक को हैवी ग्रे मैटेलिक पेंट स्कीम और डीसेंट ब्लू मैटेलिक कलर में पेश किया गया है।
Honda SP125 Sports Edition बाइक का लुक और डिजाइन
Honda SP125 बाइक कंपनी की काफी पॉपुलर बाइक है जो एडवांस फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन से देश में काफी मशहूर है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इसका अपडेटेड स्पोर्ट्स एडिशन मॉडल मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं लेकिन इसका लुक ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai कि ये 4 नई कारें, फीचर्स भी मिलेंगे एक से बढ़कर एक
Honda SP125 Sports Edition बाइक के आधुनिक फीचर्स
बात करें अगर इस होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक के फीचर्स की तो इसमें कंपनी ने फूली डिजिटल इंप्रूवमेंट क्लस्टर और एलइडी हेडलैंप दिया है जिससे फ्यूल गेज, स्पीड, गैर पोजीशन जैसी बेसिक इनफॉरमेशन मिलती है। इसके साथ ही इस न्यू होंडा स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में बॉडी पैनल के साथ-साथ एलॉय व्हील्स पर नए लाइंस देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स और मेट मफलर कर के साथ एक फ्लोटिंग डिजाइन वाला फ्यूल टैंक भी दिया है।
Honda SP125 Sports Edition बाइक का इंजन
होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में कंपनी ने कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको पहले की तरह ही 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो PGM-FI के साथ आता है। इस दमदार होंडा बाइक का इंजन 10.9 Nm का पिक टॉर्क और 10.7 hp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में खतरनाक लुक के साथ जल्द आ रही है New Mahindra Bolero, प्रीमियम फीचर्स देखा आप भी हो जाएंगे हैरान
कंपनी दे रही है इस होंडा बाइक पर 10 साल की वारंटी
होंडा कंपनी इस न्यू स्पोर्ट्स एडिशन बाइक पर ग्राहकों को 10 साल की वारंटी पैकेज दे रही है जिसमें अन्य बाइक्स की तरह 7 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।