Honda Shine: इस बाइक ने मचा रखा है मार्केट में तहलका, मात्र ₹2,705 की EMI पर खरीदने का बेहतरीन मौका

Honda Shine: लाखों दिलों पर राज करने वाली होंडा की इस बाइक पर काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। होंडा कंपनी की यह बाइक अच्छी रेंज और काफी अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। Honda Shine बाइक में 123.94 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। कंपनी इस बाइक पर अच्छे ऑफर के साथ-साथ काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दे रही है. तो चलिए जानते हैं, इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और इसकी नई कीमत के बारे में।

Honda Shine Price And Finance Plan

Honda Shine बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 78, 687 रुपए से स्टार्ट होती है और 83,800 रूपए तक जाती है। इस बाइक को आप फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हो फाइनेंस प्लान पर लेने के लिए आपको 9,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 84,191 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए देता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 2,705 रुपए की ईएमआई किस्त 3 साल तक देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Kawasaki Z650RS: 649 CC इंजन वाली इस कावासाकी बाइक ने मचाया ग़दर, फाइनेंस ऑफर के जरिए सस्ते में लेकर आएं घर

Honda Shine Suspension And Breaks

Honda Shine बाइक में फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं और इसके रियल साइड पर हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट व्हील पर 240 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। और 130 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है। जबकि इसकी रियर साइड पर 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

honda shine
honda shine

Honda Shine Engine And Transmission

होंडा कंपनी की इस शानदार बाइक में 123.94 CC का 4 स्टॉक एसआई इंजन देखने को मिल जाता है। जो 10.7 Ps की पावर जेनरेट करता है और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स भी लगे हुए हैं। इस बाइक में मल्टी प्लेट वेट कलर लगा हुआ है। इस बाइक में 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है।

यह भी पढ़ें: Renault Triber: 7 सीटर वाली इस कार को खरीद सकते हैं अब सिर्फ 14,906 रुपए की EMI पर, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

Honda Shine Features

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें साइलेंट स्टार्ट एसीजी के साथ दिया गया है। डीसी हेडलैंप, ईएसपी टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, ओल्ड फ्रंट वाइजर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!