Hero XPulse 200T 4V: टू व्हीलर कंपनी हीरो मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक लाती है। हीरो कंपनी की बाइक्स माइलेज में काफी शानदार होती है। लोगों द्वारा ज्यादा पसंद भी की जाती है। Hero XPulse 200T 4V बाइक एक ऑफ रोड बाइक है जिसमें 199.6 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। हीरो कंपनी की यह बाइक डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं। तो आपको कंपनी इस पर ऑफर के साथ-साथ काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक की नई कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में।
Hero XPulse 200T 4V Price And Finance Plan
हीरो कंपनी की इस शानदार बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 1.40 लाख रुपए है। लेकिन आपके पास इतना एक साथ पेमेंट नहीं है। तो आप इसके फाइनेंस प्लान की ओर जा सकते हैं। फाइनेंस प्लान का लाभ लेने के लिए आपको ₹16000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,46,513 रुपए का लोन 3 साल के लिए देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी दिया गया है। इस 3 साल में आपको हर महीने 4,707 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवा कर इस भरपाई करनी है।
Hero XPulse 200T 4V Suspension And Breaks
हीरो कंपनी की इस बाइक में फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। जो की एंट्री फ्रिक्शन ब्रश के साथ आते हैं। और इसके रियल साइड पर 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आगे की तरफ 276 mm का डिस्क ब्रेक मिल जाता है और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क ब्रेक मिल जाता है।
Hero XPulse 200T 4V Engine And Transmission
इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 199.6 सीसी का ऑइल कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। जो 19.1 Ps की पावर जेनरेट कर सकता है और 17.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स मिल जाते हैं।
Hero XPulse 200T 4V Features
इस ऑफ रोड बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल अलर्ट, एलसीडी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑल एलइडी लाइटिंग और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है।
इन्हें भी पढ़ें:
TVS NTORQ 125: TVS का सबसे प्रीमियम स्कूटर मात्र 2,819 रुपए EMI देकर ले जाए घर
Honda Activa 6G: देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सिर्फ ₹9000 में होगा आपका, जाने ऑफर्स की डिटेल