Hero XPulse 200 4V: इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो कंपनी की बाइक काफी ज्यादा परफॉर्मेंस और इंजन के साथ आती है। हीरो कंपनी की इस बाइक में 199.6 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। इसके साथ इसमें डिस्क ब्रेक भी लगे हुए हैं, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए खास ऑफर कंपनी की ओर से मिल रहा है। इसके साथ ही आपको इस पर किफायती फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं, इस बाइक के फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में।
Hero XPulse 200 4V Price And Finance
हीरो कंपनी की इस पावरफुल इंजन वाली बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 1.53 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान भी दिया है इस बाइक को आप 17000 रुपए डाउन पेमेंट करके इसको आप घर ले जा सकते हैं। इसके बाद बाकी का पेमेंट करने के लिए बैंक से आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,51,579 रुपए का लोन दिया जाता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिलता है। इस 3 साल में आपको हर महीने 4,870 रुपए की ईएमआई किस्त जमा कर इस लोन को चुकता करना होगा।
Hero XPulse 200 4V Suspension And Breaks
हीरो कंपनी की इस बाइक में 37 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क लगे हुए हैं। इसके साथ इसमें प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक भी दिए गए हैं। इस बाइक के दोनों टायरों पर सिंगल चैनल एब्स सपोर्ट के साथ डिस्क ब्रिक्स मिल जाते हैं। इस बाइक के सामने की तरफ 21 इंच का स्पोक्ड व्हील्स मिल जाते हैं जबकि इसके पीछे की तरफ 18 इंच के स्पोक्ड व्हील्स लगे हुए हैं।
Hero XPulse 200 4V Features
हीरो की इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात की जाए तो उसमें अंधेरे रास्तों पर राइटिंग करने के लिए इसमें एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। एक्सीडेंट अलर्ट, जिओ फेसिंग, लास्ट व्हीकल पार्किंग लोकेशन और रैली एडिशनल में हेडलबार राइजर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Hero XPulse 200 4V Engine And Transmission
हीरो कंपनी इस पावरफुल बाइक में 199.6 सीसी का पावरफुल 4 वॉल्व इंजन दिया गया है। जो 8500 आरपीएम पर 19.17 Ps की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो कंपनी की यह मोटरसाइकिल 51.59 Kmpl का माइलेज देती है।
इन्हें भी पढ़ें:
15,000 हजार रुपए सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला Realme GT 5G स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स