Rs.17,000 देकर खरीदें Hero XPulse 200 4V, तगड़े माइलेज के साथ हर महीने देनी होगी इतनी EMI…

Hero XPulse 200 4V: हीरो कंपनी भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की एक प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी है। हीरो कंपनी के टू व्हीलर को मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इन टू व्हीलर में पावरफुल इंजन के साथ-साथ काफी शानदार फीचर्स का इस्तेमाल होता है। अगर आप भी एक हीरो कंपनी की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Hero XPulse 200 4V बाइक खरीद सकते हैं। क्योंकि हीरो कंपनी ने इस समय इस दमदार बाइक पर बहुत ही शानदार फाइनेंस प्लान निकाला है। तो चलिए 199.6 सीसी इंजन वाली हीरो की इस बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स के बारे में जानते है-

Hero XPulse 200 4V बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान

Hero XPulse 200 4V मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 1.53 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे फाइनेंस करवा सकते हैं। फाइनेंस करने पर आपको यह बाइक सिर्फ 17,000 रुपए डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 1,56,949 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलेगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 5,042 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

Hero XPulse 200 4V बाइक के फीचर्स

हीरो एक्सप्लस 200 4V एक बजट फ्रेंडली एडवेंचर बाइक है जिसमें काफी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको एलईडी हेडलैंप्स, हेंडलबार राइजर्स, स्पेशल डकार बाइक इंस्पायर्ड लीवरी, हीरो कनेक्ट फीचर, जिओ फेसिंग, टो अलर्ट, लास्ट व्हीकल पार्किंग लोकेशन, एक्सटेंड अलर्ट और साथ ही आगे व पीछे लॉन्ग ट्रैवल एडजेस्टेबल सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

hero xpulse 200 4v
hero xpulse 200 4v

Hero XPulse 200 4V बाइक का इंजन और माइलेज

इस टू व्हीलर में 199.6cc का 4 वॉल्व इंजन मिलता है जो 6500 rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क और 8500 rpm पर 19.17 Ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम रहता है। बात की जाए अगर इस टू व्हीलर के माइलेज की तो यह बाइक 51.59 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Hero XPulse 200 4V बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

हीरो सपुल्से 200 में 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हुए हैं। वही इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस टू व्हीलर के अच्छी वाली साइड 18 इंच और सामने वाली साइड 21 इंच के स्पोक्ड व्हील्स लगे हुए हैं जिन पर ड्यूअल पर्पज टायर चढ़ाए गए हैं।

Hero XPulse 200 4V बाइक का मुकाबला

हीरो एक्सप्लस 200 4V मोटरसाइकिल का सीधे तौर पर किसी भी बाइक से मुकाबला नहीं है।

यह भी पढ़े:-

Hero Xoom 110 स्कूटर देता है 45 kmpl का माइलेज, मात्र ₹2496 की EMI पर आज ही लाएं घर

Yamaha का 125cc दमदार इंजन वाला स्कूटर अब घर लाएं सिर्फ ₹2,928 की मासिक EMI किस्त पर

Hero Xtreme 125R: अब मात्र ₹11,000 में हीरो की यह पावरफुल बाइक होगी आपकी, कंपनी ने निकाला धुआंधार ऑफर

Leave a Comment

error: Content is protected !!