BYD ने लॉन्च की अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार, 500 किलोमीटर रेंज और दमदार बैटरी पैक के साथ MG ZS ईवी को दे रही टक्कर

BYD Seal Electric Four Wheeler: फोर व्हीलर निर्माता कंपनी BYD ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार सील थाईलैंड मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस नई EV कार को काफी आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है। ये कार मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

BYD Seal Electric Car की कीमत

BYD कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को थाईलैंड EV बाजार में लगभग 29.8 लाख इंडियन रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। इस कार की तुलना भारतीय मार्केट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS Pro DT से की जा सकती है जिसकी इंडियन मार्केट में कीमत 29.6 लाख रुपए है।

लंबी रेंज के साथ मिलती है दमदार बैटरी

थाईलैंड मार्केट में यह इलेक्ट्रिक सेडान कर तीन वेरिएंट में मौजूद है जिनमें मिड स्पेस, बेस स्पेस डायनेमिक, प्रीमियम आउट टॉप ऑफ़ द लाइन AWD परफॉर्मेंस वेरिएंट शामिल है। इसके मिड स्पेस वेरिएंट में कंपनी ने 82.5 KWh का पावर बैटरी पैक दिया है। जो 650 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno कार को 1 लाख रुपए में खरीदने का मौका, बहुत ही कम होगी इसकी EMI किस्त

वहीं इसका बेस स्पेस डायनेमिक वेरिएंट 61.4 KWh LFP ब्लू बैटरी जोड़ के साथ आता है जिसके साथ कंपनी ने 204 एचपी की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है। कंपनी इस एव के लिए 510 किलोमीटर तक की रेंज का दावा कर रही है। इसके अलावा प्रीमियम आउट टॉप ऑफ़ द लाइन AWD परफॉर्मेंस वेरिएंट में 82.5 KWh का बैट्री पैक मिलता है जिसे ड्यूल मोटर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह सिंगल चार्ज पर 580 किलोमीटर की रेंज देती है।

BYD Seal Electric Car जल्द भारत में होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी BYD ने फिलहाल अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को थाईलैंड के टीवी सेक्टर में लॉन्च किया है। इसकी भारत में लांचिंग की बात की जाए तो कंपनी ने इसी साल 2023 में हुए फोटो एक्सपो में पेश किया था। हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के इंडिया में लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!