Aprilia SXR 125: टू व्हीलर कंपनी अप्रैलिया मार्केट में अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अप्रैलिया कंपनी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू स्कूटर लेकर आते रहती है। इस समय अप्रैलिया कंपनी अपने Aprilia SXR 125 स्कूटर पर काफी अच्छा ऑफर दे रही है। जिसके तहत आप इसको काफी अच्छे दामों में खरीद सकते हो इसके अलावा कंपनी पर फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
Aprilia SXR 125 Price And Finance
Aprilia SXR 125 स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए रखी गई है लेकिन अगर आप इसको एक साथ पेमेंट नहीं देकर खरीदना चाहते हैं तो आप इसके फाइनेंस प्लान की ओर जा सकते हैं बस आपको शुरुआत में 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,34,436 रुपए का लोन देगा। इस लोन को चुकता करने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी मिलेगा। जिसमें आपको हर महीने 4,319 रुपए की ईएमआई किस्त जमा कराकर इस लोन की भरपाई करनी है।
Aprilia SXR 125 Suspension And Breaks
इस अप्रैलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर के फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही बात की जाए इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट साइड पर सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
Aprilia SXR 125 Engine
बात करें अगर इस दमदार स्कूटर के इंजन की तो इसमें आपको 124 CC का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्ट BS6 इंजन देखने को मिलता है जो 9.5 Ps की पावर और 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस अप्रैलिया एसएक्सआर 125 स्कूटर के अंदर आपको 7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
Aprilia SXR 125 Features
अप्रैलिया कंपनी की इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी इल्यूमिनेशन, अलॉय व्हील्स और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Yamaha FZS-FI V3: क्यों खरीदे महंगी बाइक, जब मात्र 14,000 रुपए में मिल रही यामाहा की यह दमदार बाइक
Harley Davidson X440 बाइक बनी देश की सबसे किफायती बाइक, 7674 रुपए की EMI पर उपलब्ध