Aprilia SR Storm: सिर्फ ₹3,652 की EMI पर रहा यह गजब का स्कूटर, कमाल के फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक

Aprilia SR Storm: टू व्हीलर कंपनी Aprilia मार्केट में अपने स्कूटी के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। Aprilia कंपनी के स्कूटर काफी अच्छे फीचर्स और रेंज के लिए जाने जाते हैं इस स्कूटर में 124.49 सीसी का इंजन लगा हुआ है। अप्रैलिया कंपनी के इस स्कूटर की कीमत में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी इस पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दे रही है तो चलिए जानते हैं इसकी नई कीमत और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।

Aprilia SR Storm Price And Finance Offer

Aprilia SR Storm स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए रखी गई है। यदि आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते हैं, तो आपको ₹13000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक के द्वारा 1,13,679 रुपए का लोन 9.7 परसेंट ब्याज दर पर 3 साल के लिए दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल के अंदर हर महीने 3,652 रुपए की ईएमआई किस्त भरनी होगी।

Aprilia SR Storm Features

Aprilia कंपनी की इस पावरफुल स्कूटर में एनालॉग किलोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, ट्रिपमीटर फ्यूल गॉज, टेल लाइट और हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ducati Monster: 937 CC पावरफुल इंजन वाली इस बाइक ने जमा दी महफिल, खरीदने के लिए देनी होगी अब सिर्फ इतनी EMI

Aprilia SR Storm Suspensions And Breaks

बात की जाए इसके सस्पेंशन और ब्रिक्स की तो इसमें फ्रंट साइड पर फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक के रियर साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रिक्स की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड के ऊपर ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाएंगे। इस स्कूटर पर अलॉय व्हील्स मिलते हैं इस मै ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Aprilia SR Storm
Aprilia SR Storm

Aprilia SR Storm Engine and Transmission

Aprilia SR Storm स्कूटर में 124.49 CC का सिंगल सिलेंडर 3 वॉल्व एफआई इंजन देखने को मिल जाएगा। स्कूटर का इंजन 9.92 Ps की पॉवर 7700 आरपीएम पर जनरेट करता है। और 9.7 nm का टॉर्क 6000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम रहता है। बात कर इसके ट्रांसमिशन की तो इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamaha Aerox 155: अब स्कूटर खरीदने का सपना होगा पूरा, मात्र 17000 रुपए डाउन पेमेंट देकर घर लेकर आएं यामाहा का शानदार स्कूटर

Leave a Comment

error: Content is protected !!