2024 Honda Nx500: मार्केट में तबाही मचाने जल्द लॉन्च होगी होंडा की यह धाकड़ बाइक, 471 CC पैरेलल ट्विन इंजन से होगी लैस

2024 Honda Nx500: देश की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी होंडा ने हाल ही में 2023 में हुए EICMA में अपनी नई 2024 Honda Nx500 बाइक को पेश किया है। इसमें देखा गया है कि पुराने मॉडल की तुलना में बाइक में काफी बदलाव किए गए हैं। होंडा कंपनी इस नई बाइक को अगले साल यानी की 2024 के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। तो चलिए इसके फीचर्स को जान लेते हैं।

2024 Honda Nx500 Look and Design

पुराने मॉडल की तुलना में नई Honda Nx500 बाइक का डिजाइन काफी शानदार रखा गया है। नई Honda Nx500 बाइक के डिजाइन को पहले की तुलना में बड़ा और यूनिक डिजाइन दिया गया है। इस होंडा बाइक में बदलाव के तौर पर एक बड़ी विंडस्क्रीन और एलइडी हेडलैंप क्लस्टर के साथ एक नया फेस दिखाई देगा। बाइक में फायरिंग को भी अपडेट किया गया है यह पहले के मुकाबले काफी बड़ा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Suzuki Burgman Street: धांसू इंजन वाला स्कूटर अब खरीदे मात्र ₹3,325 की EMI पर, ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा

2024 Honda Nx500 Engine And Transmission

बात करें अपकमिंग होंडा एनएक्स500 बाइक के इंजन की तो कंपनी ने इसके डिजाइन के साथ-साथ इसके पावर को भी बढ़ा दिया है। इस बाइक में आपको 471 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा जो 47 बीएचपी की पावर आउटपुट देता है। यूनिट को स्मूथ बनाने के लिए कंपनी ने इसकी मोटर को बैलेंसर शाफ्ट और क्रैक काउंटरवेट के साथ नए इंटर्नल से जोड़ा है। बेहतर ऑफ रोड और ऑन रोड कैपेसिटी के लिए कंपनी ने इसके सस्पेंशन सेटअप को भी अपडेट किया है।

2024 Honda Nx500
2024 Honda Nx500

2024 Honda Nx500 Features

होंडा कंपनी की है दमदार इंजन वाली बाइक बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल के अंदर 5 इंच का टीएफटी डिस्पले कंसोल, नई टेललाइट के साथ हल्के अलॉय व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Leave a Comment