Yamaha R3 बाइक ने लॉन्च होते ही मार्केट में उड़ाया गर्दा, मात्र 12744 रुपए EMI पर लाएं घर

Yamaha R3: यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल काफी अच्छी माइलेज के लिए पहचानी जाती है यामाहा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही यामाहा R3 मोटरसाइकिल को मार्केट में पेश किया था यह बाइक लुक के साथ काफी अच्छा माइलेज भी देती है। कंपनी ने इस बाइक पर ऑफर के साथ-साथ काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दिया है। जिसका लाभ आप लेकर इस बाइक को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हो तो चलिए जानते हैं यामाहा R3 बाइक के फाइनेंस प्लान के बारे में।

Yamaha R3 Price And Finance Plan

यामाहा R3 मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपए है। लेकिन आप इसको काफी अच्छे फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हो बस आपको 46,000 का डाउन पेमेंट करना है और इसके बाद बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 4,18,900 रुपए का लोन अप्रूव करता है। जिसको चुकाने के लिए आपको 3 साल का वक्त भी दिया जाता है। इस 3 साल में आपको हर महीने 12,744 रुपए की ईएमआई की किस्त जमा करनी होगी।

Yamaha R3
Yamaha R3

Yamaha R3 Suspension And Breaks

यामाहा कंपनी की इस स्पोर्ट्स बाइक में आगे की ओर 37 mm के इनवट्रेड फोर्क सस्पेंशन जो की 130 mm वहीं ट्रैवल के साथ आते हैं। जबकि इसके पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। जो 125 mm वही ट्रेवल के साथ आते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके आगे की तरफ 298 mm के हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक और इसके पीछे की तरफ 220 mm के हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

Yamaha R3
Yamaha R3

Yamaha R3 Engine And Transmission

यामाहा कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक में 321 सीसी लिक्विड कूल्ड ट्विन सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो 42 Ps की पावर जेनरेट करता है और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन के साथ सिक्स स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स लगाए गए हैं। जो वेट मल्टीप्ल डीस्क क्लच के साथ आते हैं। इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 14 लीटर तक आ सकता है।

Yamaha R3
Yamaha R3

Yamaha R3 Features

यामाहा R3 स्पोर्ट्स बाइक में एडवांस फुल डिजिटल एलसीडी मीटर कंट्रोल, बाय फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, फ्रंट एवं रियर एलईडी फ्लेशर्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी पोजीशन लाइट और ब्रेक लाइट जैसे फीचर्स इस बाइक के अंदर मिल जाते हैं।

Yamaha R3 Rivals

यामाहा R3 बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 से किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Suzuki Access 125 स्कूटर खरीदना है तो देने होंगे सिर्फ 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट, हर महीने इतनी होगी EMI

Royal Enfield Shotgun 650 आ रही है सबका बैंड बजाने, 2024 में होगी धमाकेदार एंट्री

किस्तों में खरीदना Maruti Dzire Car तो ये है सबसे बेहतरीन ऑफर, सिर्फ 13,946 रुपए की पड़ेगी जरूरत

Leave a Comment