15 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी Yamaha MT-03 Bike, यहां जाने कीमत से लेकर इंजन तक की सभी डिटेल्स

Yamaha MT-03 Launch Date In India: यामाहा कंपनी ने मोटोजीपी इवेंट के दौरान सितंबर महीने में Yamaha MT-03 बाइक को शोकेस किया था। अब कंपनी इस बाइक को 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह बाइक बुद्ध इंटरनेशनल सर्टिक में लॉन्च हो सकती है। क्योंकि कंपनी इसी दिन यामाहा आर, एरोक्स और एफजेड ऑनर्स के लिए एक रेस ट्रैक आयोजित करने वाली है। लॉन्चिंग के बाद इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी और इसे प्रीमियम यम ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।

Yamaha MT-03 Bike Suspension And Breaks

यामाहा मोटर्स की इस अपकमिंग बाइक के फ्रंट पर 130mm व्हील ट्रैवल के साथ उस फोर्क दिए जा सकते हैं, जबकि इसके रियर पर 125mm व्हील ट्रैवल के साथ मोनो शॉप सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस यामाहा बाइक में फ्रंट व्हील पर 298mm और रियर व्हील पर 220mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में डुएल चैनल एबीएस का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मात्र ₹54,999 की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ e-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ मिलती है लंबी रेंज

Yamaha MT-03 Engine And Transmission

अगर बात करें इस नई यामाहा एमटी-03 बाइक के इंजन की तो इसमें 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 42 Ps की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Yamaha MT-03 Bike
Yamaha MT-03 Bike

Yamaha MT-03 Engine Price In India

इस यामाहा एमटी-03 बाइक को भारतीय बाजार में 3.8 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है। इस यामाहा बाइक को कंपनी थाईलैंड से इंपोर्ट करके बेचने वाली है इसके बाद अधिक डिमांड होने पर इसे इंडिया में भी असेंबल करके बेचा जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इंडिया का थाईलैंड के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने के कारण इस यामाहा बाइक को इंपोर्ट करना ज्यादा महंगा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: e-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत के साथ जानें फीचर्स की पूरी डिटेल

Yamaha MT-03 Rivals

यामाहा मोटर्स की इस अपकमिंग यामाहा एमटी-03 बाइक का मुकाबला मार्केट में मौजूद नई केटीएम ड्यूक 390 से होने वाला है। यह यामाहा बाइक मार्केट में लॉन्च होते ही खूब धमाल मचा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!