Yamaha Aerox 155: अब स्कूटर खरीदने का सपना होगा पूरा, मात्र 17000 रुपए डाउन पेमेंट देकर घर लेकर आएं यामाहा का शानदार स्कूटर

Yamaha Aerox 155 EMI Offer: यामाहा कंपनी ने मार्केट में अपनी दमदार बाइकों के साथ बेहतरीन लुक वाले स्कूटर भी लॉन्च किए हैं। यामाहा कंपनी का Yamaha Aerox 155 स्कूटर इन दोनों मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। इस यामाहा स्कूटर को बहुत ही काम डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कंपनी इस यामाहा स्कूटर पर क्या फाइनेंस ऑफर्स दे रही है।

Yamaha Aerox 155 Price And Finance Offer

Yamaha Aerox 155 स्कूटर को दिल्ली एक्स शोरूम से 1.47 लाख रुपए से 1.48 लाख रुपए के बीच खरीदा जा सकता है। लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे केवल 17,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 1,52,703 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए दिया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 4906 रुपए की EMI किस्त जमा करवानी होगी।

Yamaha Aerox 155 Suspension And Breaks

यामाहा कंपनी की इस बेहतरीन लुक वाली स्कूटी के फ्रंट साइड पर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को पावरफुल बनने के लिए इसमें फ्रंट वाली साइड एबीएस के साथ 230mm के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 130mm के ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इस यामाहा स्कूटी के फ्रंट और रियर पर अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Aprilia SR 160: अब सिर्फ ₹4,274 की EMI पर मिल रही ये बेहतरीन स्कूटी, पावरफुल इंजन के साथ सड़कों पर करती है राज

Yamaha Aerox 155 Engine And Transmission

इस यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर के अंदर 155 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-वॉल्व, 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन देखने को मिल जाता है जो 15 Ps की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस स्कूटर को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 18.51 सेकंड का समय लगता है। इसके अलावा इस यामाहा स्कूटर के अंदर आपको 5.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।

yamaha aerox 155
yamaha aerox 155

Yamaha Aerox 155 Features

बात की जाए अगर इस शानदार डिजाइन वाले यामाहा स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन की स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, 14 इंच के अलॉय व्हील्स, एबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और एलईडी पोजीशन लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Ducati Monster: 937 CC पावरफुल इंजन वाली इस बाइक ने जमा दी महफिल, खरीदने के लिए देनी होगी अब सिर्फ इतनी EMI

Leave a Comment

error: Content is protected !!