नए साल घर लाएं Yamaha R3 बाइक, देनी होगी हर महीने 12,744 रुपए की EMI
Yamaha R3 बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपए तय की गई है।
लेकिन इस मोटरसाइकिल को फाइनेंस प्लान पर खरीदने के लिए आपको केवल ₹46,000 डाउन पेमेंट करना होगा।
इसके बाद बैंक से आपको 6% ब्याज पर 3 साल के लिए 4,18,900 रुपए का लोन जारी किया जाएगा।
इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने ₹12,744 की EMI किस्त देनी होगी।
Yamaha R3 स्पोर्ट्स बाइक में 321cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।
ये इंजन 42 Ps की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके इंजन के साथ 6 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स मिलता है जो वेट मल्टीप्ल डिस्क क्लच के साथ आता है।
Yamaha R3 बाइक के फ्रंट वाली साइड पर 298 मिलीमीटर के हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
वहीं इसके पीछे वाली साइड 220 मिलीमीटर के हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।