KTM कि इस मोटरसाइकिल ने मचाया मार्केट में तहलका, ताबड़तोड़ बिक्री कर बनाया नया रिकॉर्ड

KTM Bike: टू व्हीलर कंपनी केटीएम में नए साल 2023 में काफी अच्छी बिक्री की है। जो कि साल 2022 की तुलना में काफी ज्यादा है। वैसे बात की जाए तो केटीएम बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। केटीएम कंपनी ने दिसंबर के महीने में निर्यात में असाधारण आंकड़े बनाए हैं। अगर निर्यात और घरेलू बाजार दोनों को मिलाकर इसकी कुल बिक्री की बात की जाए तो काफी ज्यादा हुई है। जो केटीएम कंपनी की प्रीमियम बाइक डिमांड को दर्शाता है। आईए जानते हैं केटीएम कंपनी द्वारा भारत में की गई बिक्री की रिपोर्ट के बारे में।

KTM 200 दिसंबर 2023 सेल

साल 2022 की तुलना में KTM 200 बाइक की बिक्री 73.86% ज्यादा देखी गई है। 2022 के बिक्री के आंकड़ों की बात की जाए तो 2022 में 1,794 यूनिट से बढ़कर दिसंबर 2023 में 3,119 यूनिट तक हो गए हैं। अभी भी केटीएम 200 मोटरसाइकिल को लोग काफी ज्यादा खरीद रहे हैं यानी कि यह बाइक बिक्री के मामले में भी सबसे हाई रही है। इसके साथ ही इस बाइक ने बेची गई कल यूनिट्स में 67.10% की मजबूत हिस्सेदारी भी बनाई है।

KTM 200
KTM 200

KTM 250 Bike

केटीएम 250 बाइक की बिक्री में गिरावट देखी गई इसके बावजूद भी केटीएम 250 बाइक काफी अच्छी स्थिति में है। साल 2023 दिसंबर में KTM 250 बाइक की 867 यूनिट सेल की गई थी। पिछले साल की तुलना की जाए तो इसमें 11.67 परसेंट की गिरावट देखी गई। केटीएम 250 ने बाजार में 18.65% की हिस्सेदारी निभाई है। फिलहाल तो केटीएम 250 बाइक को लोग खरीद रहे हैं।

KTM 250
KTM 250

KTM 390 Bike

KTM 390 बाइक की बिक्री हर दिन बढ़ती जा रही है। केटीएम 390 बाइक की बिक्री साल दर साल 101.38% की वर्दी देखी गई है। बात करें 2023 दिसंबर की KTM 390 बाइक की 582 यूनिट्स बेची गई है जबकि इसके पिछले साल इसी महीने में 389 यूनिट्स बेची गई है।

KTM 390
KTM 390

KTM 125 Bike

KTM 125 मोटरसाइकिल की बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई साल दर साल इस बाइक की बिक्री में 67.13% की गिरावट देखी गई है। साल 2022 दिसंबर में केटीएम 125 बाइक की 251 यूनिट्स बेची गई थी जबकि साल 2023 में केवल 80 यूनिट्स बेची गई है। आपको बता दे की केटीएम 125 बाइक भारतीय बाजार में एक ऑप्शन के तौर पर बनी हुई है जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित होता है।

KTM 125
KTM 125

यह भी पढ़े:

Hero Mavrick 440 मोटरसाइकिल जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 440 CC का पावरफुल इंजन, जाने सभी डिटेल्स

2024 Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल भारत में जल्द होगी लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

New Tata Harrier EV: 500 Kms की रेंज के साथ जल्द लॉन्च होगी टाटा की न्यू इलेक्ट्रिक SUV कार

Leave a Comment

error: Content is protected !!