Tata Tigor EV: इस धनतेरस घर लाएं 315 किलोमीटर की रेंज और शानदार डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार, बस इतने रुपए का होगा डाउन पेमेंट

Tata Tigor EV: फोर व्हीलर कंपनी टाटा ने कुछ समय पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। इस समय लोग पेट्रोल की कारों से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। टाटा की यह कार एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें पैसेंजर के लिए 5 सीट दी गई है। Tata Tigor EV कार चार वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। टाटा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर फाइनेंस प्लान भी दे रही है।

Tata Tigor EV कार की कीमत

Tata Tigor EV कार कि भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए तक जाती है। टाटा की यह 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार है जो मार्केट में बेहद पसंद की जाती है क्योंकि इसमें 315 किलोमीटर तक की लंबी रेंज दी गई है और साथ ही इसकी बैट्री कैपेसिटी भी काफी पावरफुल है। टाटा की यह कार काफी कम डाउन पेमेंट पर खरीदी जा सकती है और इस पर कंपनी EMI प्लेन भी ऑफर कर रही है।

Tata Tigor EV कार का फाइनेंस प्लान

अगर आप टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट इतना नहीं है। तो आप इस टाटा की इलेक्ट्रिक कार को फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हो। Tata Tigor EV कार को खरीदने के लिए आपको 1,31,000 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.8% ब्याज दर पर 5 साल के लिए 11,79,780 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। बैंक का लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 24,951 रुपए जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV: 456 किलोमीटर की लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार अब खरीदे बस इतने रुपए में

Tata Tigor EV कार के फीचर्स

टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Tata Tigor EV कर के अंदर क्रूज कंट्रोल सिस्टम, मल्टी मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो एसी और हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटो हेडलाइट, लेदरेट अपहोलस्ट्री और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

Tata Tigor EV
Tata Tigor EV

Tata Tigor EV बैटरी और रेंज

टाटा की इलेक्ट्रिक कार में 26kWh बैटरी पैक शामिल किया गया है। टाटा की इस टियागो कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 75 पीएस की पावर के साथ 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 315 किलोमीटर तक की लंबी रेंज दी गई है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए स्टैंडर्ड वॉल चार्ज से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में लगभग 8.5 घंटे लग जाते हैं। अगर 25kWh डीसी फास्ट चार्जिंग से बैटरी को चार्ज किया जाता है तो 60 मिनट में चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N250 बाइक जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, इंजन और फीचर्स देख TVS भी करेगी सलाम

Tata Tigor EV के सेफ्टी फीचर्स

Tata Tigor EV कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस के साथ ईबीडी दिया गया है इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें टायर प्रेशर रिपेयर किट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफोगर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल असिस्ट या डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर इसके अलावा रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर सेफ्टी के लिए दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!