Suzuki Hayabusa EMI Plan: अब इस प्रीमियम बाइक को खरीदना हुआ आसान, कंपनी दे रही बहुत ही सस्ता EMI प्लान

Suzuki Hayabusa: सुजुकी हायाबूसा एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। इसका लुक और डिजाइन इतना जबरदस्त है कि यह बाइक हर किसी को पसंद आती है। सुजुकी की इस दमदार बाइक में 1340 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जिसके साथ यह बाइक 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस हायाबूसा बाइक पर कंपनी बहुत ही सस्ता EMI प्लान दे रही है जिसके तहत इस प्रीमियम बाइक को आप बहुत ही सस्ती कीमत में खरीद सकते हो।

Suzuki Hayabusa Price And Finance Offer

Suzuki Hayabusa प्रीमियम बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 16.90 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन आप इसे फाइनेंस प्लान के जरिए सिर्फ 1 लाख 89 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद बैंक से आपको 16 लाख 97,460 रुपए का 6% इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 51,640 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर अब सिर्फ 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Suzuki Hayabusa Features

इस सुजुकी हायाबूसा बाइक में आपको एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल ट्रिपमीटर व ओडोमीटर, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम, पास स्विच, बॉडी ग्राफिक्स, एक्टिव स्पीड लिमिटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, क्लिप ओन हेंडलबार और किक शिफ्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

suzuki hayabusa
suzuki hayabusa

Suzuki Hayabusa Breaks And Suspension

इस सुजुकी मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट साइड पर इनवर्टेड टेलीस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग, ऑइल डैम्प सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंक टाइप कॉइल स्प्रिंग ऑइल डैम्प सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस हायाबूसा बाइक में आपको एबीएस के साथ फ्रंट साइड पर ब्रेम्बो स्टाइलेमा ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर एबीएस के साथ निसिन-1 पिस्टन सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस सुजुकी हायाबूसा बाइक में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: TVS NTORQ 125: TVS का सबसे प्रीमियम स्कूटर मात्र 2,819 रुपए EMI देकर ले जाए घर

Suzuki Hayabusa Engine And Transmission

अगर बात की जाए इस प्रीमियम सुजुकी बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 1340 CC का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इनलाइन फोर इंजन देखने को मिलता है। जो 190 Ps की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ आपको 6-स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। और साथ ही बाइक में आपको 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!