Suzuki Burgman Street दमदार स्कूटर पर मची लूट, आज ही घर लेकर आएं सिर्फ 3,094 रुपए की EMI पर

Suzuki Burgman Street: सुजुकी कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला Suzuki Burgman Street स्कूटर इन दोनों मार्केट में काफी धमाल मचा रहा है। इस स्कूटर के अंदर काफी तगड़ा इंजन दिया गया है जो बहुत ही शानदार माइलेज देता है। अगर आपका भी एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान है तो आपके लिए इस समय बहुत ही खास मौका होगा। क्योंकि कंपनी अपने इस सुजुकी स्कूटर पर धमाकेदार फाइनेंस ऑफर दे रही है जो कि हर किसी के बजट में फिट बैठता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Suzuki Burgman Street Price And Finance Offer

Suzuki Burgman Street स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 93,499 रुपए से शुरू होकर 1.14 लाख रुपए तक जाती है। इस सुजुकी स्कूटर पर कंपनी 11,000 रुपए डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस डाउन पेमेंट पर यह स्कूटर खरीदते हैं तो आपको बाकी के 96,303 रुपए का 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,094 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street Suspension And Breaks

इस बेहतरीन स्कूटर के फ्रंट वाली साइट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट व्हील पर आपको डिस्क ब्रेक्स और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। इस सुजुकी स्कूटर में फ्रंट और रियर साइड पर ट्यूबलेस टायर्स वाले अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

Suzuki Burgman Street Features

सुजुकी बुर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट, ड्यूल टोन इनर लेग शील्ड, पोजीशन लाइट्स, ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल कंसोल, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम के साथ इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच, ड्यूल लगेज हुक्स, यूएसबी सॉकेट, स्पोर्टी मफलर कवर और एलईडी रीयर कॉम्बीनेशन लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Suzuki Burgman Street Engine And Transmission

बात की जाए अगर इस दमदार स्कूटर के इंजन की तो इसमें 124cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.7 Ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ कंपनी ने CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया है। इसके अलावा इसमें 21.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज और 5.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Suzuki Burgman Street Rivals

सुजुकी बुर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 6G, होंडा एक्टिवा 125, एप्रीलिया, स्टॉर्म 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, टीवीएस जूपिटर 125 और होंडा ग्राजिया से रहता है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे सस्ता और जबरदस्त फीचर्स वाला स्कूटर, अब मात्र 1593 रुपए की EMI पर उपलब्ध

Electric Scooters Launched 2023: साल 2023 में 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Comment

error: Content is protected !!