आकर्षक डिजाइन और 200 किलोमीटर तक लंबी रेंज वाली PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार अब मिल रही काफी सस्ती कीमत में

PMV EaS E: स्टार्टअप कंपनी पीएमवी द्वारा निर्मित भारत की यह एक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो मार्केट में खूब पसंद की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार की स्टाइलिश डिजाइन और इसकी लुक के लोग काफी दीवाने हो चुके हैं। अब कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इस दीपावली के सुनहरे मौके पर इसे काफी सस्ती कीमत में खरीदने का मौका दे रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ला सकते हैं।

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार की कीमत

स्टार्टअप कंपनी PMV कि इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं वही बात की जाए अगर इसकी कीमत की तो इसे नई दिल्ली एक्स शोरूम से 4.79 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए फिलहाल इतने पैसे मौजूद नहीं है तो आप इसे काफी सस्ते डाउन पेमेंट पर खरीदकर अपना बना सकते हैं।

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार पर फाइनेंस प्लान

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी 50,000 रुपए का डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस डाउन पेमेंट पर इस PMV इलेक्ट्रिक कार को खरीदते हैं तो आपको बाकी के 4,52,058 रुपए लोन के जरिए चुकाने होंगे। इस पर आपको 9.8 प्रतिशत ब्याज लगेगा और यह पैसे आपको 5 साल के अंदर चुकाने होंगे। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 9,560 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV: 456 किलोमीटर की लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार अब खरीदे बस इतने रुपए में

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

PMV की इस टू सीटर इलेक्ट्रिक कार में एलइडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ एलईडी हेडलाइट, रिमोट पार्क एसिस्ट, इंट्रूमेंशन के लिए एलईडी स्क्रीन, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में पावर विंडो, लॉक/अनलॉक, कीलेस एंट्री, हॉर्न ऑप्शन और AC जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

PMV EaS E
PMV EaS E

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार का बैटरी पैक और रेंज

इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के अंदर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जिसे 48 वोल्ट बैटरी से पावर सप्लाई किया जाता है यह बैटरी IP67 रेटेड है। इस इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर 13.6 Ps की पावर और 50 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 160 से 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: Tata Tigor EV: इस धनतेरस घर लाएं 315 किलोमीटर की रेंज और शानदार डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार, बस इतने रुपए का होगा डाउन पेमेंट

PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार के सेफ्टी फीचर्स

PMV कंपनी की शानदार इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स रियर कैमरा और दोनों पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!