OnePlus Nord N20 SE: 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला OnePlus स्माटफोन मात्र 642 में खरीदने का मौका, लिमिट टाइम डील

OnePlus Nord N20 SE: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन वैसे तो काफी अच्छे लुक और अच्छा बैटरी बैकअप के साथ आते हैं लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोग काफी कम खरीद पाते हैं लेकिन इस समय अमेजॉन पर काफी अच्छी डील दी जा रही है जिसके तहत OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन पर 34% डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके चलते स्मार्टफोन ₹15000 से भी कम कीमत का हो गया है। अगर आप एक वनप्लस यूजर है और नया वनप्लस स्माटफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह ऑफर काफी अच्छा होगा।

OnePlus Nord N20 SE Discount Offers

वनप्लस नॉर्ड N20 SE स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 20,000 रुपए का पैसा जा रहा है लेकिन आप इसको (ई-कॉमर्स वेबसाइट) अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको 34% डिस्काउंट पर 13,240 रुपए का दिया जाता है।

OnePlus Nord N20 SE EMI Offers And Bank Offers

अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसको हर महीने 642 रुपए की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हो। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने टाइम Citibank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाता है।

OnePlus Nord N20 SE Exchange Offers

अगर आपके पास पहले से ही कोई स्मार्टफोन है और आप उसको एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो आप वनप्लस के इस स्मार्टफोन के पहले एक्सचेंज करवा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 12,500 रुपए की छूट दी जाएगी लेकिन आपका स्मार्टफोन किस कंडीशन में है यह देखकर छूट दी जाती है।

OnePlus Nord N20 SE Specification And Features

Display: वनप्लस नॉर्ड N20 SE से स्मार्टफोन में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले जो की एक वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल और 600 nits ब्राइटनेस भी दी गई है।

OnePlus Nord N20 SE
OnePlus Nord N20 SE

Processor: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। जो एंड्रॉयड v12 Oxygen OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Ram And Storage: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Primary Camera: कैमरे की बात करें तो इसमें डबल कैमरा सेटअप मिलता है। 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord N20 SE
OnePlus Nord N20 SE

Selfie Camera: सेल्फी खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा सामने की तरफ दिया गया है।

Battery: OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 33W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh के लिथियम पॉलीमर बैटरी का सपोर्ट दिया है। स्मार्टफोन 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़े:

मात्र 7,999 रुपए में अपना बना सकते हो Samsung का 5000mAh बैटरी और 4GB रैम वाला पावरफुल स्मार्टफोन, जाने सभी ऑफर्स

OPPO Find X7 Ultra 5G: 12GB रैम और 50MP पेरिस्कोप कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO का शानदार स्मार्टफोन, लीक हुए सभी रेंडर्स

6000mAh बैटरी और HiSilicon Kirin 710A चिपसेट के साथ जल्द लॉन्च होगा Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन, जाने सभी डिटेल्स

Leave a Comment

error: Content is protected !!