Okaya ने लॉन्च किया 130 किलोमीटर रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स के मामले में दे रहा ओला को टक्कर

Okaya Motofaast Electric Scooter: काफी लंबे इंतजार के बाद ओकाया कंपनी ने अपने Okaya Motofaast Electric Scooter को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ओकाया कंपनी का यह स्कूटर ओला स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। तो आईए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Okaya Motofaast Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत

ओकाया कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्कूटर और मोटरसाइकिल के मिश्रण के रूप में डिजाइन किया है। ओकाया मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 1,36,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है। मात्र 2500 रुपए के टोकन अमाउंट पर आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। जयपुर और दिल्ली में अगले महीने से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

Okaya Motofaast Electric Scooter का बैटरी पैक

ओकाया मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP टेक्नोलॉजी पर आधारित 3.53 KWh की संयुक्त क्षमता वाली डुएल बैटरी देखने को मिल जाती है। इसका बैटरी पैक 2300 W का अधिकतम पावर आउटपुट जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross: 7 कलर ऑप्शन में आ रही है यह चमचमाती कार, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने

Okaya Motofaast Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड

ओकाया का यह है इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर से 130 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। Okaya Motofaast Electric Scooter की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए ओकाया कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए हैं जिसमें स्पोर्ट्स, इको और सिटी मोड्स शामिल है।

Okaya Motofaast Electric Scooter
Okaya Motofaast Electric Scooter

Okaya Motofaast Electric Scooter के आधुनिक फीचर्स

बात की जाए अगर इस न्यू ओकाया मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें 2 गीगाहर्टज प्रोसेसर और 3GB रैम से संचालित 7 इंच का टच स्क्रीन इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस ओकाया EV में जीपीएस नेवीगेशन, ओकाया ऐप एप्लीकेशन और व्हीकल स्टेटिक्स जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट दिया है।

यह भी पढ़ें: Car Discount 2023: नवरात्रि से पहले कार खरीदने का सपना करें पूरा, इन प्रीमियम कारों पर कंपनियां दे रही जबरदस्त डिस्काउंट

ओकाया मोटोफास्ट EV में सेफ्टी फीचर्स भी है जबरदस्त

ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एक इंसिडेंट बजर देखने को मिलता है जो कॉम्बी-डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और थर्मल रनवे कंडीशन में राइडर को 5 मिनट पहले ही अलर्ट कर देता है। इतना ही नहीं ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!