KTM के दीवानों के लिए आया धमाकेदार ऑफर, KTM RC 125 बाइक अब खरीदें मात्र ₹6,296 में

KTM RC 125: वैसे तो इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों की बाइक मौजूद है लेकिन केटीएम कंपनी की बाइक को लोग नाम से ही जानते हैं। KTM बाइक को लोग काफी ज्यादा खरीदना भी पसंद करते हैं। केटीएम कंपनी एक फेमस कंपनी है इसके लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक केटीएम बाइक हो लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से उसको खरीद नहीं पा सकते हैं। लेकिन इस समय केटीएम कंपनी KTM RC 125 बाइक पर एयर एंड ऑफर के तहत काफी अच्छा डिस्काउंट और काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है। जिससे आप इसको आसान किस्तों में ले सकते हैं।

KTM RC 125 Price And Finance Plan

केटीएम आरसी 125 मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए है। लेकिन कंपनी ने इस पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दिया है जिसकी चलते आप इस केटीएम बाइक को 22,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो। इसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,95,975 रुपए का लोन देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 6,296 की EMI किस्त जमा करवानी होगी। यह किस्त आपको 3 साल तक जमा करवानी है।

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Suspension And Breaks

KTM RC 125 स्पोर्ट्स बाइक में सामने की ओर 43 mm के डायमीटर वाले डब्ल्यूपी अपेक्स यूएसडी फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं। जबकि इसके पीछे की तरफ 10 स्टेप एडजेस्टेबल डब्ल्यूपी अपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की तरफ इसमें 320 mm के डिस्क ब्रेक रेडियली माउंटेन कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं। जबकि इसकी रियल साइट पर 230 mm के डिस्क ब्रेक फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं।

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पायलट लैंप्स, हैलोजन हेडलैंप्स, एबीएस, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, वॉच इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स मौजूद है।

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Engine And Transmission

केटीएम की इस स्पोर्ट्स बाइक में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी फ्यूल इंजेक्शन इंजन देखने को मिलता है। जो 14.5 Ps की पावर जेनरेट करता है और 12 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारत की टीम बाइक में 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है।

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Rivals

केटीएम आरसी 125 मोटरसाइकिल का मुकाबला यामाहा आर15 वी4, होंडा शाइन और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक से इस बाइक का मुकाबला किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Suzuki Access 125 स्कूटर खरीदना है तो देने होंगे सिर्फ 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट, हर महीने इतनी होगी EMI

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, 105 किलोमीटर की स्पीड से कर देगा Ola का सिस्टम हैंग

Maruti Alto K10 देश की सबसे किफायती कार पर कंपनी दे रही 54 हजार रुपए का डिस्काउंट, आप भी उठा लें ईयर-एंड ऑफर का फायदा

Leave a Comment

error: Content is protected !!