KTM 390 Duke: अब मात्र 36,000 रुपए में आपकी हो सकती है ये 398.7 CC इंजन वाली बाइक, जमकर हो रही बिक्री

KTM 390 Duke: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास भी एक KTM बाइक हो। केटीएम बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। अगर आप भी एक एटीएम बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि इस बाइक पर काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इस बाइक को आप फाइनेंस प्लान पर भी काफी कम में खरीद सकते हो। तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और इसके सभी फीचर्स के बारे में।

KTM 390 Duke बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान

KTM 390 Duke की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.11 लाख रुपए हैं। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपको 36,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 3,27,000 रूपए का लोन देता है। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको 3 साल के अंदर हर महीने 10,505 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming 7 Seater Car 2024: इन शानदार गाड़ियों की 2024 में होगी धमाकेदार एंट्री, फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब

KTM 390 Duke बाइक के सस्पेंशन और ब्रिक्स

केटीएम की इस बाइक में फ्रंट साइड पर 43 मिली मीटर डब्ल्यूपी अपेक्स फोर्क सस्पेंशन दिया जाता है इसके रियल साइड पर फाइव स्टेप रिबाउन्ड एडजस्टमेंट के साथ प्रीलोड एडजस्टमेंट और डब्ल्यू अपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट पर फोर पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलीपर के साथ 20 मिली मीटर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके रियर साइड पर 2 पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 240 मिली मीटर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। राइडिंग के लिए इसमें एलॉय वहीं दिए गए हैं।

KTM 390 Duke
KTM 390 Duke

KTM 390 Duke बाइक का इंजन

केटीएम की इस बाइक में 398.7 CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर यूरो 5.2 रेडी इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 44.86 पीएस की पावर जेनरेट करता है और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। केटीएम की इस बाइक के इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। KTM 390 Duke बाइक को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 2.4 सेकंड लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10 Discount Offers: मारुति की इस कार पर दिया जा रहा 49 हज़ार रुपए का छप्पर फाड़ डिस्काउंट

KTM 390 Duke बाइक के फीचर्स

केटीएम की इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें अपडेटेड 5 इंच टीएफटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन मिल जाएंगे। इसके अलावा इस बाइक में हैंडलवार पर नया 4 वे मेनू स्विच मिल जाता है। केटीएम की है। बाइक 3 राइडिंग मोड के साथ आती है। जो रेन, स्ट्रीट और ट्रैक है। इस बाइक में ऑल एलईडी लाइट भी दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!