KTM 1390 Super Duke R जल्द होगी लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा शार्प लुक, पढ़ें पूरी डिटेल

KTM 1390 Super Duke R: KTM AG ने अपनी नई KTM 1390 Super Duke R और न्यू जेन KTM 1390 Super Duke R को ग्लोबली अनवील कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया बाइक निर्माता कंपनी KTM ने इस फ्लैगशिप बाइक के इंजन में काफी बदलाव किया है जिससे इंजन पहले की तुलना में काफी ज्यादा पावर और टॉर्क रिलीज करने में सक्षम होगा। इसके अलावा केटीएम 1390 सुपर ड्यूक आर की टेक्नोलॉजी और स्टाइल में भी काफी अपग्रेड देखने को मिलता है तो लिए इसे डिटेल के साथ जानते हैं।

KTM 1390 Super Duke R Design

नई केटीएम 1390 सुपर ड्यूक आर मे स्लिम एलइडी डीआरएल से गिरी प्रोजेक्ट लेंस यूनिट शार्प देखने को मिलेगी। इस अपकमिंग बाइक में वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें दूसरा अपडेट इसमें बेहतर डाउन फोर्स के लिए नई डिजाइन किए गए विंगलेट्स देखने को मिलेंगे।

KTM 1390 Super Duke R Specification

बात की जाए अगर इस नई केटीएम बाइक के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 17.5 लीटर के फ्यूल टैंक मिलने की संभावना है। वहीं इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। इसके फ्रंट साइड पर ट्रेलिस फ्रेम के साथ USD फ्रंट फोर्क्स और रियल साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस केटीएम बाइक का वजन लगभग 200 किलोग्राम होगा।

KTM 1390 Super Duke R
KTM 1390 Super Duke R

KTM 1390 Super Duke R Engine And Transmission

न्यू केटीएम 1390 सुपर ड्यूक आर में सबसे बड़ा अपडेट इसके इंजन में होने वाला है। इसमें 1350 सीसी का LC8 वी ट्विन इंजन लगाया गया है जो 10,000 आरपीएम पर 188 bhp की पावर और 8000 आरपीएम पर 145 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। पहले की तुलना में इसका पावर 9 bhp और टॉर्क 5 Nm बढ़ गया है। इसके अलावा इसके इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प देखने को मिलेगा।

KTM 1390 Super Duke R Features

इस केटीएम बाइक में पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें स्पोर्ट, रेन, परफॉर्मेंस, स्ट्रीट और ट्रैक शामिल है। इसके अलावा इस नई केटीएम बाइक में टीएफटी स्क्रीन, लीन सेंसिटिव ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, केटीएम कनेक्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

रतन टाटा ने दिया अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा, अब Tata Safari कार 2 लाख रुपए में लेकर आएं घर

Suzuki Avenis स्कूटर मात्र 3164 रुपए देकर बना ले अपना, डिटेल से जानिए क्या है EMI प्लान

TVS NTORQ 125: TVS का सबसे प्रीमियम स्कूटर मात्र 2,819 रुपए EMI देकर ले जाए घर

Leave a Comment

error: Content is protected !!