Kabira Mobility KM 3000: सिर्फ 18,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदे जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक

Kabira Mobility KM 3000: स्टार्टअप टू व्हीलर कंपनी Kabira Mobility ने हाल ही में अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक Kabira Mobility KM 3000 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इस बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है जिसके तहत आप बेहद ही कम डाउन पेमेंट पर इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लेन के बारे में।

Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस

स्टार्टअप कंपनी कबीरा की इस इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में प्राइस 1.76 लाख रुपए है। यह इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन और फीचर्स दोनों के मामले में मार्केट में मौजूद बाइक को टक्कर दे रही है। अगर आपका भी एक सुपर बाइक खरीदने का मन है तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। यह बाइक आपको फाइनेंस प्लान के जरिए काफी सस्ती कीमत में मिल जाएगी।

Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक पर फाइनेंस प्लान

Kabira Mobility कि इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को 18,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको 9.7% ब्याज दर पर बैंक से 1,64,235 रुपए का लोन जारी किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल का वक्त मिलेगा जिसमें आपको हर महीने 5276 की ईएमआई चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें: मात्र 5561 रुपए की मंथली ईएमआई पर आज ही घर लाएं Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक, बस इतने रुपए देने होंगे डाउन पेमेंट

Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक बाइक में डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर के साथ एक डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर देखने को मिलती है। इसमें 6000W का पावर मिलता है। ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Kabira Mobility KM 3000
Kabira Mobility KM 3000

Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक का चार्जिंग

कबीरा मोबिलिटी कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने के लिए इसमें इको और बूस्ट मोड दिए गए हैं। इस बाइक की बैटरी को इको मोड पर चार्ज होने में 6 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है जबकि बूस्ट मोड पर इसकी बैटरी केवल 50 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Samsung का हुलिया बिगाड़ने आ रहा है Honor का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी रापचिक बैटरी

Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको 450 निट्स ब्राइटनेस, एक स्मार्ट डैशबोर्ड, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, फायरप्रूफ बैटरी पैक और स्मार्ट राइडिंग मोड जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको रोड साइड असिस्टेंट, कॉम्बी ब्रेक, पार्क असिस्ट, फास्ट चार्जिंग ऑन बोर्ड, एरोडायनेमिक प्रोफाइल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!