मात्र ₹23,000 की डाउन पेमेंट पर मिलेगी Jawa 42 पॉपुलर बाइक, 294.72 CC दमदार इंजन से है लेस

Jawa 42: जावा कंपनी इंडियन मार्केट में अपने टू व्हीलर बाइक्स लेकर आती रहती है। जावा कंपनी की बाइक एक शानदार मॉडल में मिलती है इससे जावा कंपनी की बाइक को लोग पसंद भी ज्यादा करते हैं अगर आप भी एक जावा कंपनी की अच्छी माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं। तो आप Jawa 42 बाइक को खरीद सकते हो कंपनी इस बाइक पर काफी अच्छा डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान दे रही है तो चलिए जानते हैं। इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और इसकी नई कीमत क्या है।

Jawa 42 Price And Finance Plan

अगर आप जावा कंपनी के दिल्ली एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह बाइक 1.98 लाख रुपए में आती है। अगर आप इस का पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते हो तो आप इसके फाइनेंस प्लान की और जा सकते हो। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले 23,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2,03,015 रुपए का लोन अप्रूव करता है इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाता है 3 साल के अंदर आपको हर महीने 6,176 की EMI किस्त देकर इस लोन की भरपाई करना है।

यह भी पढ़ें: Ducati Scrambler 800: इस प्रीमियम क्रूजर बाइक को खरीदना हुआ आसान, मात्र ₹28,648 की EMI पर खरीदकर बना ले अपना

Jawa 42 Features

जावा कंपनी की इस पॉपुलर बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑटोमीटर, एनालॉग, ट्विन एग्जहोस्ट, लो बैट्री इंडिकेटर, डुएल चैनल एबीएस और बल्ल टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Jawa 42
Jawa 42

Jawa 42 Engine And Transmission

जावा कंपनी की शानदार बाइक में 294.72 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो 27.32 Ps की पावर जेनरेट करते हैं और 26.84 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जावा कंपनी की इस बाइक के अंदर सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स लगाए गए हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर की लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: All-new Mini Countryman S ALL4 Launched: प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये नई मिनी कंट्रीमेन, जाने कितनी है कीमत

Jawa 42 Suspension And Breaks

जावा कंपनी की इस पॉपुलर बाइक के सामने की तरफ टेलिस्कोप हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं। इस बाइक के पीछे की तरफ गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके सामने की तरफ 280 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक एबीएस और फ्लोटिंग कैलिपर के साथ दिया गया है। इसके पीछे की तरफ 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक एबीएस और फ्लोटिंग कैलिपर के साथ दिया गया है। इस बाइक में राइडिंग के लिए आगे की तरफ 18 इंच का एलॉय व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!