Honer Magic VS2: 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ ऑनर फोल्डेबल स्माटफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और डिटेल्स

Honer Magic VS2: जानी मानी कंपनी ऑनर ने अपना न्यू फोल्डेबल स्माटफोन को आज चीन में पेश कर दिया है। ऑनर कंपनी का यह पावरफुल स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरा और 12GB रैम के साथ मार्केट में पेश हुआ है ऑनर का यह न्यू स्मार्टफोन Honer Magic VS का ही न्यू वर्जन है। जिसको पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था। ऑनर का यह पावरफुल स्मार्टफोन लगभग 80000 रुपए के समथिंग मिल सकता है।

इस पावरफुल Honer Magic VS2 स्मार्टफोन के अलावा मार्केट में कंपनी ने न्यू वॉच 4 प्रो को भी लॉन्च कर दिया है। स्टेनलेस स्टील बॉडी इस डिवाइस में मिलती है इसके अलावा GPS सपोर्ट और LTPO AMOLED डिस्प्ले भी मिल जाती है।

Honer Magic VS2 फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत

कीमत: ऑनर के इस फोल्डेबल स्माटफोन की 12GB रैम 256GB स्टोरेज कि चीन में कीमत 6999 युयान यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 80000 रुपए होगी। वही बात करें इसके 16GB रैम और 512gb स्टोरेज वेरिएंट की तो इसकी कीमत 7699 युयान यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 88000 होने वाली है।

कलर वेरिएंट: ऑनर कंपनी का यह फोल्डेबल स्माटफोन तीन कलर ग्लेशियर ब्लू (फेदर फाइबर बैक), कोरल पर्पल (प्लेन लेदर बैग) और वेलवेट ब्लैक (फेदर फाइबर बैक) वेरिएंट में मिल जाते हैं। चीन के अंदर इस स्मार्टफोन की प्री ऑर्डर होना स्टार्ट हो गया है। और इसकी शिपिंग 17 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाली है। ऑनर के इस फोल्डेबल स्माटफोन को आप ऑनर एक्सपीरियंस स्टोर्स और (ई-कॉमर्स वेबसाइट) ऑनर मॉल के द्वारा इसको आप खरीद सकते हो

यह भी पढ़ें: Realme कंपनी ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में बेच डालें 2 लाख 5G स्मार्टफोन

Honer Magic VS2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: अगर बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 7.92 इंच की LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो एक Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक 6.43 इंच की LTPO OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है। जिसको 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ जोड़ा गया है।

प्रोसेसर फीचर्स: ऑनर के इस न्यू पॉवरफुल हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है यह फोल्डेबल स्माटफोन एंड्राइड v13 Magic UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Honer Magic VS2
Honer Magic VS2

Honer Magic VS2 फोल्डेबल स्माटफोन कैमरा क्वालिटी

प्राइमरी कैमरा फीचर्स: ऑनर कंपनी ने इस पावरफुल फोल्डेबल स्माटफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिए हैं जिसमें से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने वाला है इसके अलावा इसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया है 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूट कैमरा मौजूद कराया है। फोल्डेबल स्माटफोन के बैक पैनल पर एक एलइडी फ्लैशलाइट भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 44% के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा Vivo का 4GB रैम वाला स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी

सेल्फी कैमरा फीचर्स: फोल्डेबल स्माटफोन के आगे की तरफ सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है।

बैटरी फीचर्स: इस फोल्डेबल स्माटफोन को पावर देने के लिए कंपनी द्वारा 66 वोल्टेज का चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!