TVS का मार्केट डाउन करने जल्द आ रहा 60 Kmpl माइलेज वाला Honda Stylo 160 स्कूटर, कीमत भी होगी बजट में

Honda Stylo 160: दिग्गज कंपनी होंडा भारत में एक शानदार पावरफुल वाला स्कूटर लेकर आ रही है जिसका नाम Honda Stylo 160 स्कूटर रखा गया है। होंडा कंपनी ने होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी इसको भारत में लेकर आ रही है। होंडा कंपनी का यह स्कूटर एक्टिवा से पावरफुल स्कूटर होने वाला है। होंडा कंपनी इस न्यू स्कूटर को इस तरह से डिजाइन करने वाली है, ताकि इस स्कूटर को हर उम्र के व्यक्ति चला सके। तो आईए जानते हैं इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और लॉन्चिंग डीटेल्स।

Honda Stylo 160 स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर के अंदर आपको 156.9 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन मिलने वाला है, जो लगभग 16hp और 15Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इस स्कूटर के इंजन के साथ आपको CVT गियरबॉक्स सिस्टम मिलने वाला है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 60 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है।

Honda Stylo 160 स्कूटर के फीचर्स

Honda Stylo 160 स्कूटर के फीचर्स के बाद की जाए तो इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए इसमें फुल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, हेडलैंप, बिना चाबी के स्टार्ट सिस्टम, बड़ी सीट, मजबूत ग्रेब रेल, एलईडी हेडलाइट ओर एलइडी तैल लाइट जैसे फीचर्स इस अपकमिंग स्कूटर में देखने को मिल सकते हैं।

Honda Stylo 160
Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक्स

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर में आपको फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए जा सकते हैं जबकि इसके रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया जा सकते हैं। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको सिंगल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।

Honda Stylo 160 स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह स्कूटर 1 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च होगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म नहीं किया है, कि स्कूटर किस दिन भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है, लेकिन लिक रिपोर्ट में बता रहे हैं कि यह स्कूटर इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-

Aprilia SR Storm स्कूटर की कीमत में आई काफी ज्यादा गिरावट, 31 जुलाई से पहले खरीदने पर मिलेगा ₹10000 का डिस्काउंट

Rs.17,000 देकर खरीदें Hero XPulse 200 4V, तगड़े माइलेज के साथ हर महीने देनी होगी इतनी EMI…

Hero Xoom 110 स्कूटर देता है 45 kmpl का माइलेज, मात्र ₹2496 की EMI पर आज ही लाएं घर

Leave a Comment