मात्र 2,373 रुपए की EMI पर घर ले आएं Honda Dio स्कूटी, खरीदने के लिए लगी लंबी कतार

Honda Dio: होंडा कंपनी की स्कूटी और बाइक्स काफी ज्यादा इंडियन पसंद की जाती हैं क्योंकि इनकी कीमत भी काफी कम होती है और फीचर्स का भी ज्यादा होते हैं। Honda Dio स्कूटी को मार्केट में आए हुए काफी दिन नहीं हुए हैं लेकिन लोग काफी ज्यादा इसको खरीद रहे हैं इस स्कूटर के अंदर 109.51 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है। अगर आप ऐसी ही एक स्कूटी लेने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए यह दिल खास होगी क्योंकि होंडा कंपनी इस बाइक पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है। जिसके तहत आप इसको काफी कम कीमत पर खरीद सकते हो।

Honda Dio Price And Finance Plan

होंडा कंपनी की इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 70,211 से 77,712 रुपए तक जाती है। लेकिन आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते हैं। तो आपको मात्र ₹8000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बैंक आपको 73,866 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,373 रुपए के EMI किस्त जमा करानी होती है। यह EMI किस्त 3 साल तक आप जमा करवाएंगे।

Honda Dio Engine And Transmission

होंडा कंपनी के स्कूटर में 109.51 CC का फेन कूल्ड 4 स्ट्रोक एसआई इंजन मिल जाता है। जो 7.76 Ps की पावर जेनरेट कर सकता है जबकि 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है।

honda dio
honda dio

Honda Dio Features

इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलइडी हेडलैंप, नया फुली डिजिटल मीटर, नई डिजाइन वाले पोजीशन लैंप, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इंजन स्टॉप और स्टार्ट स्विच, स्टाइलिश मफलर प्रोटेक्टर, पासिंग स्विच, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन और ईएसपी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Honda Dio Suspension And Breaks

इस स्कूटर के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं और इसके रियर साइड पर 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड पर 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और इसके रियर साइड पर 130 mm का ड्रम ब्रेक्स मिलता है। इस स्कूटर में राईडिंग के लिए ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

रतन टाटा ने दिया अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा, अब Tata Safari कार 2 लाख रुपए में लेकर आएं घर

Suzuki Avenis स्कूटर मात्र 3164 रुपए देकर बना ले अपना, डिटेल से जानिए क्या है EMI प्लान

Mahindra Thar EMI Plan: सबके दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा थार अब खरीदें सिर्फ 23,713 रुपए की EMI पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!