Hero Electric NYX: 100 किलोमीटर रेंज वाली यह स्कूटी अब सिर्फ ₹8000 में लाएं घर, ऑफर सीमित समय के लिए

Hero Electric NYX: आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर कोई पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद करता है। अगर आपका भी प्लान एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो आपके लिए इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बहुत ही खास मौका होगा। क्योंकि हीरो कंपनी अपने Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बहुत ही शानदार फाइनेंस ऑफर दे रही है। तो चलिए इस स्कूटर फाइनेंस ऑफर की पूरी डिटेल जान लेते हैं।

Hero Electric NYX Price And Finance Offer

Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 73,590 रुपए से शुरू होकर 86,540 रुपए तक जाती है। फाइनेंस ऑफर के तहत आप इस हीरो स्कूटर को केवल 8000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदकर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 70,176 रुपए 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन के जरिए देने होंगे। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2255 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Hero Electric NYX
Hero Electric NYX

Hero Electric NYX Battery Pack And Motor

हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600 वाट की बीएलडीसी मोटर लगी हुई है जो मैक्सिमम 1.2 किलोवाट का पावर जेनरेट करती है। इस हब मोटर के जरिए यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में 28Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 50 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। जबकि इसका ईआर वेरिएंट 28Ah के दो बैटरी पैक के साथ 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Hero Electric NYX Breaks And Suspension

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स स्कूटर के आगे वाली साइड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे के साइड ट्विन शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर 10 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम आपको स्टैंडर्ड मिलता है।

Hero Electric NYX
Hero Electric NYX

Hero Electric NYX Features

बात की जाए अगर इस हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, पीसी हेडलैंप, फैनकूल्ड चार्जर और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़े

मात्र ₹6000 में घर लाएं Hero Electric Flash स्कूटर, ना होगी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत, ना होगा चालान का लफड़ा

Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल की पूरी दुनिया हो रही दीवानी, मात्र 4542 रुपए EMI पर लाएं घर

Hero Super Splendor: देश की सबसे सस्ती और किफायती मोटरसाइकिल अब सिर्फ 9 हजार रुपए में होगी आपकी, जाने पूरा EMI प्लान

Leave a Comment

error: Content is protected !!