Hero 2.5R Xtunt Bike लॉन्च होते ही बजा देगी सबकी पुंगी, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे जन्नाटेदार फीचर्स

Hero 2.5R Xtunt: टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स ने EICMA 2023 में अपनी कई नई बाइकों को पेश किया था। जिसमें से एक Hero 2.5R Xtunt बाइक भी है जो इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। हीरो की यह अपकमिंग बाइक 250 CC सेगमेंट में एक हाई परफॉर्मेंस बाइक होगी। तो चलिए बिना किसी देरी के इस हीरो मोटरसाइकिल के सभी फीचर्स, भारत में लॉन्चिंग डेट और इसकी कीमत की डीटेल्स जान लेते हैं।

Hero 2.5R Xtunt Launch Date In India

हालांकि अभी तक हीरो कंपनी की ओर से इस न्यू बाइक के लॉन्चिंग डेट की कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस न्यू बाइक को कंपनी 2024 में अक्टूबर महीने तक इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती है।

Hero 2.5R Xtunt Suspension And Breaks

Hero 2.5R Xtunt बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर ट्रेलिस फ्रेम के साथ अपआइड डाउन फोर्क और रियर साइड पर एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिखाई दे सकता है। वही बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट साइड पर डुएल डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर सिंगल डिस्क ब्रेक्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, किस शिफ्ट,असिस्ट क्लच और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Hero 2.5R Xtunt Engine And Transmission

बात करें अगर इस अपकमिंग हीरो बाइक के इंजन की तो इसमें 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है जो 25 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस अपकमिंग बाइक का डिजाइन भी काफी शानदार होने वाला है इस बाइक के हेडलाइट की जगह एक मस्क फेस दिया गया है जो कि इसे बहुत ही आकर्षक बनाता है। हीरो की यह नई बाइक काफी पावरफुल बाइक साबित हो सकती है।

Hero 2.5R Xtunt
Hero 2.5R Xtunt

Hero 2.5R Xtunt Features

इस नई हीरो बाइक में नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशन, गूगल मैप नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल डिसप्ले पर आपको टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम देखने के लिए घड़ी, स्टैंड अलर्ट, ईंधन गॉज, गियर पोजीशन और सर्विस इंडिकेटर जैसे संकेत देखने को मिल सकते हैं।

Hero 2.5R Xtunt Price In India

Hero 2.5R Xtunt बाइक की भारतीय बाजार के अंदर कीमत कितनी रखी जाएगी इसके बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की इंडियन मार्केट में कीमत लगभग 1,65,000 रुपए से 1,70,000 रुपए के बीच तय की जा सकती है।

इन्हें भी पढ़ें: 

16 जनवरी को भारत में दस्तक देगी Hyundai Creta Facelift SUV, सामने आई ताजा जानकारी

Maruti Suzuki Fronx पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, कीमत के साथ जाने कितना दमदार है इंजन

Avita Satus: लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों की हुई मौज, ओरिजिनल कीमत से आधे दाम में मिल रहा लैपटॉप

Leave a Comment

error: Content is protected !!