Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ‘डंकी’ फिल्म को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। शाहरुख खान की पिछली फिल्म जवान और पठान से पीछे रह गई है। जवान और पठान दोनों फिल्म से काफी काम कलेक्शन कर पा रही है। ‘डंकी’ फिल्म का कलेक्शन कम होने की वजह एक यह भी है कि प्रभास की सालार फिल्म रिलीज होने के कारण। तो चलिए जानते हैं चौथे दिन यानी की संडे को ‘डंकी’ ने कुल कितना कलेक्शन किया।
Dunki Box Office Collection Day 4
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘डंकी’ इस रिलीज होती ही 29.2 करोड रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशित राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसको दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला है। इसके अलावा प्रभास की सालार फिल्म ने भी इस फिल्म पर काफी असर डाला है। जिसकी वजह से शाहरुख खान की ‘डंकी’ फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है। इसके बावजूद भी ‘डंकी’ फिल्म ने इन चार दिनों में काफी अच्छी कमाई की है।
यदि हम शाहरुख खान की ‘डंकी’ फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 31 पॉइंट 10 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई और 20 पॉइंट 12 करोड़ की कमाई हुई और तीसरे दिन फिल्म ने 27.29 फ़ीसदी का इजाफा हुआ और 25.61 करोड रुपए कमाए। इसके साथ ही चौथे दिन ‘डंकी’ ने 31.50 करोड रुपए की काफी अच्छी कमाई की। ‘डंकी’ फिल्म ने पिछले चार दिनों में 106.43 करोड रुपए की कमाई की है।
वीकेंड पर भी ‘डंकी’ नहीं कर पाई ‘जवान’ और ‘पठान’ जितना कलेक्शन
शाहरुख खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया गया है। इसी के साथ फिल्म ‘डंकी’ इन चार दिनों में 100 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन ‘डंकी’ फिल्म ने सलमान खान की इससे पहले आई फिल्म जवान और पठान जितनी कमाई अब तक नहीं की है। शाहरुख खान की जवान फिल्म ने चौथे दिन 95.8 करोड रुपए का अच्छा कलेक्शन किया था। इसके बाद शाहरुख खान की पठान फिल्म ने भी चौथे दिन 53.25 करोड रुपए का काफी शानदार कलेक्शन किया था। लेकिन शाहरुख खान की ‘डंकी’ फिल्म दे चौथे दिन 31 करोड रुपए की काफी कम कमाई की।
इन्हें भी पढ़ें:
Arbaaz Khan Wedding: इशारों इशारों में बहुत कुछ कह गए अरबाज खान, शादी से पहले Video Viral