Car-Bike Sales: कार-बाइक कंपनियों की हो गई बल्ले-बल्ले, इस नवरात्रि भारत में बिकी 1.4 लाख कारे और 5.4 लाख टू-व्हीलर, जमकर लुटाए लोगों ने पैसे

Car-Bike Sales: ज्यादातर लोग त्योहार के मौके पर कार या बाइक खरीदना चाहते हैं। इस साल नवरात्रि के दिनों में तकरीबन 10 दिनों के अंदर टू-व्हीलर, कार, थ्री-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल कुल मिलाकर तकरीबन 7.60 लाख यूनिट की बिक्री हुई और 1 साल के अंदर 18 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। नवरात्रि में पिछले साल तकरीबन 6,44,023 गाड़ियां बेची गई थी। लेकिन इस बार तो लोगों ने बहुत ज्यादा खरीदारी की और जमकर लोगों ने पैसे लुटाए तो चलिए जानते हैं किस सेगमेंट में कितनी गाड़ी बेची की गई है।

इस साल नवरात्रि के दिनों में कारों पर जमकर लुटाए लोगों ने पैसे

लोगों ने इस साल नवरात्रि के दिनों में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में SUV और कार की कुल मिलाकर 1,40,082 यूनिट बेची गई है। पिछले साल नवरात्रि के दिनों में 1.31,516 यूनिट बेची गई थी इस साल 6.51% ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस साल नवरात्रि के दिनों में हेजबैक की बिक्री कम और SUV की बिक्री ज्यादा हुई है।

10 दिनों में स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में आया सबसे ज्यादा उछाल

नवरात्रि के इन 10 दिनों के अंदर मोटरसाइकिल और स्कूटर की कुल मिलाकर 5,40,325 यूनिट को बेचा गया है। पिछले साल नवरात्रि के दिनों में 4,43,796 यूनिट बिकी थी। इस साल टू-व्हीलर की बिक्री 21.75 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

Car-Bike Sales
Car-Bike Sales

43 फीसदी बड़ी थ्री-व्हीलर की बिक्री

नवरात्रि के फेस्टिवल सीजन में थ्री-व्हीलर की खूब बिक्री देखने को मिली है। इस साल नवरात्रि में लोगों ने 33,210 थ्री-व्हीलर खरीदे हैं। पिछले साल नवरात्रि में 22,489 यूनिट बिक्री थे लेकिन इस साल 43 फीसदी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ट्रैक्टर्स की बिक्री में आई कमी

इस साल नवरात्रि में ट्रैक्टर्स की बिक्री में बहुत कमी आई है। इस नवरात्रि के 10 दिनों में तकरीबन 19,218 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई है। पिछले साल नवरात्रि के दिनों में ट्रैक्टर्स 20,966 यूनिट बेची गई थी इस साल 8.34% कम की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग और 230 किलोमीटर की लंबी रेंज वाली MG Comet EV हुई काफी सस्ती, अब केवल इतने रुपए का देना होगा डाउन पेमेंट

कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

इस साल नवरात्रि के दिनों में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है इस साल नवरात्रि के दिनों में कमर्शियल व्हीकल की 27,446 यूनिट बेची गई है पिछले साल नवरात्रि में 25,256 यूनिट बेची गई थी। इस साल नवरात्रि में सभी सेगमेंट वाहनों के अंदर करीब 18% की बिक्री सालाना बढ़ोतरी देखी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!