Aprilia SR Storm स्कूटर की कीमत में आई काफी ज्यादा गिरावट, 31 जुलाई से पहले खरीदने पर मिलेगा ₹10000 का डिस्काउंट

Aprilia SR Storm: अप्रैलिया अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर मार्केट में लेकर आते रहती है। अगर आप इस समय कोई नया स्कूटर लेना चाहते हैं तो Aprilia SR Storm स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि Aprilia कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, इसके अलावा कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश कर रही है। Aprilia कंपनी अपने इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स दे रही है। तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर के डिस्काउंट ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में।

Aprilia SR Storm स्कूटर के फीचर्स

अप्रिलिया SR Storm स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पास स्विच, एलइडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस स्कूटी के अंदर देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटी को स्टार्ट करने के लिए इसमें स्लीप स्टार्ट और kick दोनों ऑप्शन दिए गए हैं।

Aprilia SR Storm स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन

Aprilia SR Storm स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो इसमें 124.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 9.92 Ps की पावर 7700 आरपीएम पर जनरेट करता है, जबकि 9.7 Nm का टॉर्क 6000 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस स्कूटी का इंजन CVT गियर बॉक्स के साथ आता है। इस पावरफुल स्कूटी के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 38.5 Kmpl रखा गया है।

Aprilia SR Storm
Aprilia SR Storm

Aprilia SR Storm स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

अप्रिलिया SR Storm स्कूटर स्कूटर के फ्रंट साइड पर फ्रंट फोर्क 30 mm इनर ट्यूब सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि इसके रियर साइड पर मोनो शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि इसके रियर साइड बटन ब्रेक जोड़े गए हैं।

Aprilia SR Storm स्कूटी पर डिस्काउंट ऑफर और फाइनेंस प्लान

Aprilia SR Storm स्कूटर को आप अगर 31 जुलाई से पहले खरीदने हो तो आपको इस पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹13000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,19,475 लाख रुपए का लोन अप्रूव करेगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,838 रुपए की EMI किस्त जमा करानी होगी।

यह भी पढ़े:-

Rs.17,000 देकर खरीदें Hero XPulse 200 4V, तगड़े माइलेज के साथ हर महीने देनी होगी इतनी EMI…

Hero Xoom 110 स्कूटर देता है 45 kmpl का माइलेज, मात्र ₹2496 की EMI पर आज ही लाएं घर

Yamaha का 125cc दमदार इंजन वाला स्कूटर अब घर लाएं सिर्फ ₹2,928 की मासिक EMI किस्त पर

Leave a Comment