180 किलोमीटर रेंज वाली ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर्स, जाने डीटेल्स

ABZO VS01: पिछले महीने में ही ABZO कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में लॉन्च की थी। टू व्हीलर कंपनी यह इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक चलने में सक्षम रहती है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन एक अच्छी सी बाइक तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए ही यह स्पेशल ऑफर होने वाला है। ABZO कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप काफी अच्छे फाइनेंस प्लान पर खरीद कर अपना बना सकते हो। तो चलिए जानते हैं, इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और फीचर्स के बारे में।

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

ABZO कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपए है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ABZO कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो 72V 70Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने माइलेज और फीचर्स के लिए जानी जाती है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट कितना नहीं होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं, तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो।

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान

ABZO कंपनी की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक को आप 19 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,67,486 लाख रुपए का लोन अप्रूव करता है। यह लोन आपको 3 साल के लिए दिया जाता है। इस लोन की भरपाई आपको 3 साल के अंदर हर महीने 5,381 रुपए की EMI किस्त देकर पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें: आकर्षक डिजाइन और 200 किलोमीटर तक लंबी रेंज वाली PMV EaS E इलेक्ट्रिक कार अब मिल रही काफी सस्ती कीमत में

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन

ABZO कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन क्रूजर डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एलइडी हैडलाइट्स और टेललैंप्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलिमेंट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स अभी शामिल किए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक बाईक 1,473mm लंबी व्हीलबेस के साथ 158mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 700mm सीट की ऊंचाई के साथ मिलती है।

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और रेंज

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर 72V 70Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जो 8.44 बीएचपी की पॉवर और 190mm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ABZO कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक में राइडिंग के लिए नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इन तीनों रीडिंग मोड के लिए स्पीड रेंज 65 किमी प्रति घंटा, 45 किमी प्रति घंटा और 85 किमी प्रति घंटा दी गई है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज कर दिया जाता है तो यह 180 किमी तक चल सकती है।

ABZO VS01
ABZO VS01

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग कैपेसिटी

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को रेगुलर चार्ज का उसे करके 6 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज कर लिया जाता है। यदि इसको फास्ट चार्जिंग तकनीकी का इस्तेमाल करके चार्ज किया जाता है। तो इसकी बैटरी 3 घंटे 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली मात्र 8000 रुपए में ले जाएं Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 किलोमीटर की देता है रेंज

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन

ABZO कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक में रियर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंस देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आगे की तरफ और पीछे की तरफ दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में राइडर के लिए रिवर्स मोड भी मिल जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!