5-डोर Mahindra Thar EV में मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज, सामने आई ये बड़ी डिटेल

Mahindra Thar EV: महिंद्रा कंपनी ने साउथ अफ्रीका के अंदर अगस्त 2023 में Mahindra Thar EV के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। अब ताजा रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि कंपनी ने अपनी नई 5-डोर महिंद्रा थार ईवी का पेटेंट डिजाइन लीक कर दिया है। पेटेंट तस्वीरों में नई थार ईवी काफी आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ नजर आ रही है तो चलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशंस को डिटेल से जानते हैं।

Mahindra Thar EV की संभावित एक्स शोरूम कीमत

महिंद्रा कंपनी अपनी इस थार इलेक्ट्रिक को 5-डोर के साथ पेश कर सकती है। इसकी कीमत को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि न्यू महिंद्रा थार ईवी की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। इस समय मार्केट में ऐसी कोई कार मौजूद नहीं है जो महिंद्रा थार ईवी को टक्कर दे सके।

Mahindra Thar EV का शानदार डिजाइन

लीक हुई पेटेंट इमेज में 5-डोर वाली महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार का डिजाइन सामने आया है जो साउथ अफ्रीका में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा ही दिखाई दे रहा है। लीक हुई तस्वीरों में स्टाइलिश फ्रंट बंपर, रगड़ अलॉय व्हील और बड़े व्हील आर्क देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही ग्रिल पर ‘थार ई’ नाम की बीजिंग दिखाई दे रही है। इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसे 3 एलईडी बार और स्क्वायर शेप वाली एलइडी डीआरएल नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये दमदार कारें, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Mahindra Thar EV में मिलेंगी कंफर्ट सीट्स

नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह इसके रियर और फ्रंट बेंच सीट पर स्क्वायर पैटर्न देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस ऑफ रोडिंग कार में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह पीछे वाले पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड हेडरेस्ट और फ्रंट सीट पर कनेक्टेड हेडरेस्ट देखने को मिल सकता है।

Mahindra Thar EV का बैटरी पैक

बात की जाए अगर इस महिंद्रा थार के बैटरी पैक की तो कंपनी इसमें एक बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है। लीक हुई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी द्वारा इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक थार के अंदर चार स्टैंडर्ड व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ टेरेन ड्राइव मोड देखने को मिलने वाला है। वही बात करें अगर इसकी रेंज की तो यह थार एक बार फुल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी।

Mahindra Thar EV
Mahindra Thar EV

Mahindra Thar EV में मिल सकते हैं ये फीचर्स

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा स्क्वायर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। कॉन्सेप्ट मॉडल में 2 स्पोक ऑक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है लेकिन इस इलेक्ट्रिक थार में यह फीचर नहीं दिया जाएगा। हालांकि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में इस फीचर को शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: लंबी रेंज वाला Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल रहा बस इतनी कीमत में

Mahindra Thar EV कि भारत में लॉन्चिंग डेट

महिंद्रा कंपनी के द्वारा साउथ अफ्रीका के अंदर अगस्त 2023 में 5-डोर महिंद्रा थार ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था। 5- डोर वाली महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक थार को भारतीय मार्केट में 2026 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!